पाकिस्तान के हाथ से इस तरह छूट रही Champions Trophy 2025 की मेजबानी? जानें अब तक का पूरा घटनाक्रम
पाकिस्तान के हाथ से इस तरह छूट रही Champions Trophy 2025 की मेजबानी? जानें अब तक का पूरा घटनाक्रम
Written By: Rishikesh Singh Updated on: November 15, 2024 19:14 IST
Image Source : Getty
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी। क्रिकेट जगत का एक ऐसा टूर्नामेंट जहां दुनिया की टॉप 8 टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट का टूर्नामेंट खेला जाता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। संभावित शेड्यूल के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में किया जाना है।
Image Source : Getty
टूर्नामेंट सामने आने के साथ ही आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तैयारियों को काफी तेज कर दिया है। पाकिस्तान में स्टेडियमों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसी बीच बीसीसीआई ने आईसीसी को साफ तौर पर कह दिया है कि वह टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेंगे।
Image Source : Getty
बीसीसीआई द्वारा मना किए जाने के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को इस बात का जानकारी दी और बताया कि टीम इंडिया सुरक्षा कारणों की वजह से उनके देश का दौरा नहीं करना चाह रही है।
Image Source : Getty
पीसीबी को आईसीसी ने इस बात की भी जानकारी दी कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए। जिसका फाइनल पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। ऐसे हाइब्रिड मॉडल के लिए टीम इंडिया तैयार है। आईसीसी ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि ज्यादा से ज्यादा मैच पाकिस्तान को दिए जाएंगे।
Image Source : Getty
इसके बाद आईसीसी को जवाब देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बीसीसीआई लिखित तौर पर बताए कि वह किन कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाह रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसी हरकत कर डाली जिसने पूरे भारत और भारतीय फैंस को भड़का दिया। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का टूर PoK में करवाने का फैसला लिया। जोकि एक विवादित इलाका है। जिस पर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई और आईसीसी ने तुरंत एक्शन लेते पाकिस्तान को ऐसा करने से मना कर दिया।