Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. इंग्लैंड पहुंचते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुरू की प्रैक्टिस, कप्तान अजहर अली ने नेट्स में बहाया पसीना

इंग्लैंड पहुंचते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुरू की प्रैक्टिस, कप्तान अजहर अली ने नेट्स में बहाया पसीना

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 02, 2020 15:16 IST
  •  
 
कोरोना वायरस महामारी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इस महामारी के समय में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के पहला टेस्ट सीरीज खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 8 जुलाई से हो रही है। वहीं टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है।
    Image Source : Twitter/ICC

     

     

    कोरोना वायरस महामारी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। इस महामारी के समय में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के पहला टेस्ट सीरीज खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 8 जुलाई से हो रही है। वहीं टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम भी इंग्लैंड पहुंच चुकी है।

  • वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ना है। पाकिस्तान अपने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 
    Image Source : Twitter/WI

    वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ना है। पाकिस्तान अपने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 

  • इंग्लैंड पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीम मैनेजमेंट बताए सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रही है।
    Image Source : Twitter/ICC

    इंग्लैंड पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीम मैनेजमेंट बताए सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रही है।

  • पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड पहुंचने के बाद शुरुआती अभ्यास में ड्रिल किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने वार्म अप प्रैक्टिस की। आईसीसी ने प्रैक्टिस के दौरान की कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी नजर आ रहे हैं।
    Image Source : Twitter/ICC

    पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड पहुंचने के बाद शुरुआती अभ्यास में ड्रिल किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने वार्म अप प्रैक्टिस की। आईसीसी ने प्रैक्टिस के दौरान की कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी नजर आ रहे हैं।

  • वहीं युवा खिलाड़ी इमाम उल हक भी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए। इस दौरान कोचिंग स्टाफ के सदस्य यूनिस ने खान बल्लेबाजी में उनकी प्रैक्टिस कराई।
    Image Source : Twitter/ICC

    वहीं युवा खिलाड़ी इमाम उल हक भी नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए। इस दौरान कोचिंग स्टाफ के सदस्य यूनिस ने खान बल्लेबाजी में उनकी प्रैक्टिस कराई।