Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. तस्वीरों में देेखिए ओमान ने कैसे किया World Cup T-20 का पहला उलटफेर

तस्वीरों में देेखिए ओमान ने कैसे किया World Cup T-20 का पहला उलटफेर

India TV Sports Desk
Published : March 10, 2016 14:57 IST
  • सैयद आमिर अली की तेजतर्रार पारी से ओमान ने आयरलैंड को विश्व टी20 चैंपियनशिप के पहले दौर के ग्रुप ए के एक रोमांचक मैच में दो विकेट से हरा दिया।
    सैयद आमिर अली की तेजतर्रार पारी से ओमान ने आयरलैंड को विश्व टी20 चैंपियनशिप के पहले दौर के ग्रुप ए के एक रोमांचक मैच में दो विकेट से हरा दिया।
  • आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
    आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
  • शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर अनुभवी गैरी विल्सन 38, कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड 29 और पाल स्टर्लिंग ने 29 रनों की पारियां खेलीं।
    शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर अनुभवी गैरी विल्सन 38, कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड 29 और पाल स्टर्लिंग ने 29 रनों की पारियां खेलीं।
  • कंवर अली (26 गेंद पर 34 रन) और जीशान मकसूद ने पहले विकेट के लिये 69 रन जोड़े।
    कंवर अली (26 गेंद पर 34 रन) और जीशान मकसूद ने पहले विकेट के लिये 69 रन जोड़े।
  • ओमान ने आयरलैंड की आखिरी क्षणों की अनुशासनहीन गेंदबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाकर यादगार जीत दर्ज की।
    ओमान ने आयरलैंड की आखिरी क्षणों की अनुशासनहीन गेंदबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाकर यादगार जीत दर्ज की।
  • कंवर अली और जीशान ने शुरू से ही आयरलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा। इन दोनों ने ढीली गेंदों पर लंबे शाट खेलने से परहेज नहीं की।
    कंवर अली और जीशान ने शुरू से ही आयरलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा। इन दोनों ने ढीली गेंदों पर लंबे शाट खेलने से परहेज नहीं की।
  • कंवर ने मैकब्रायन और केविन ओ ब्रायन पर दो खूबसूरत छक्के भी लगाए। केविन पर छक्का जड़ने के बाद वह अगली गेंद चूक गये और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
    कंवर ने मैकब्रायन और केविन ओ ब्रायन पर दो खूबसूरत छक्के भी लगाए। केविन पर छक्का जड़ने के बाद वह अगली गेंद चूक गये और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
  • उनकी पारी में दो छक्कों के अलावा चार चौके भी शामिल हैं। उन्होंने अपने अगले ओवर में जीशान को भी बोल्ड करके आयरलैंड को वापसी दिलाई। जीशान ने छह चौके लगाए।
    उनकी पारी में दो छक्कों के अलावा चार चौके भी शामिल हैं। उन्होंने अपने अगले ओवर में जीशान को भी बोल्ड करके आयरलैंड को वापसी दिलाई। जीशान ने छह चौके लगाए।