भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में पृथ्वी (20) शॉ और मयंक अग्रावाल (32) ने डेब्यू करते हुए पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और वनडे करियर का अपना पहला शतक जड़ा। इस दौरान कप्तान कोहली ने 51 रनों की पारी भी खेली थी। अंत में राहुल ने आकर 88 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 347 रन तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और उसके बाद टेलर और लैथम (69) ने मिलकर टीम को जीत की राह दिखाई। रॉस टेलर के नाबाद 109 रनों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहला वनडे मैच 4 विकेट से जीता और तीन वनडे मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।