फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर की। इस लिस्ट में उन एथलीटों को शामिल किया गया है जो एक साल में सबसे अधिक कमाई करते हैं।
Image Source : Twitter/ Virat kohli
फोर्ब्स के द्वारा जारी किए इस लिस्ट के टॉप-10 में एक भी भारतीय एथलीट शामिल नहीं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली 66वें स्थान पर काबिज हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वह टॉप-10 एथलीट जो करते हैं साल में सबसे अधिक कमाई।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर। रोजर पिछले साल की कमाई 106.3 मिलियन डॉलर रही जिसके कारण उन्हें पहले स्थान पर रखा गया है।
Image Source : Getty
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं 105 मिलियन डॉलर कमाई के साथ पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियाना रोनाल्डो।
Image Source : Getty
फुटबॉलर लियोनल मेसी को इस बार तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। मेसी ने पिछले साल कुल 104 मिलियन डॉलर की कमाई की। फोर्ब्स 2019 की लिस्ट में मेसी 881.72 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर थे।
Image Source : Getty
मेसी के बाद फुटबॉलर नेमार इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में नेमार की कुल कमाई 95.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
Image Source : Getty
फोर्ब्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स हैं। लेब्रॉन जेम्स की कुल कमाई को 88.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
Image Source : Getty
वहीं इस लिस्ट में छठे स्थान पर एक और बास्केटबॉल के ही खिलाड़ी हैं। यह खिलाड़ी हैं स्टीफन करी जिनकी कमाई 74.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है।
Image Source : Getty
फोर्ब्स की इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं बास्केटबॉल के खिलाड़ी केविन डुरंट। डुरंट की कुल कमाई 63.9 मिलियन अमेरिकी बताई गई है।
Image Source : Getty
वहीं आठवें स्थान पर मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स का नाम आता है। टाइगर वुड्स की कुल कमाई इस लिस्ट में 62.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
Image Source : Getty
फोर्ब्स ने 9वें स्थान पर रग्बी प्लेयर किर्क कजिंक को रखा है। कजिंक की कुल कमाई 60.5 अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
Image Source : Getty
वहीं टॉप-10 में आखिरी स्थान पर हैं रग्बी से ही जुड़े खिलाड़ी हैं जिनका नाम है कार्सन वेंट्स फोर्ब्स के मुताबिक इसनकी साल की कुल कमाई 59.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है।