फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर की। इस लिस्ट में उन एथलीटों को शामिल किया गया है जो एक साल में सबसे अधिक कमाई करते हैं।
फोर्ब्स के द्वारा जारी किए इस लिस्ट के टॉप-10 में एक भी भारतीय एथलीट शामिल नहीं। इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली 66वें स्थान पर काबिज हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वह टॉप-10 एथलीट जो करते हैं साल में सबसे अधिक कमाई।
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर। रोजर पिछले साल की कमाई 106.3 मिलियन डॉलर रही जिसके कारण उन्हें पहले स्थान पर रखा गया है।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं 105 मिलियन डॉलर कमाई के साथ पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियाना रोनाल्डो।
फुटबॉलर लियोनल मेसी को इस बार तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है। मेसी ने पिछले साल कुल 104 मिलियन डॉलर की कमाई की। फोर्ब्स 2019 की लिस्ट में मेसी 881.72 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर थे।
मेसी के बाद फुटबॉलर नेमार इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में नेमार की कुल कमाई 95.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
फोर्ब्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स हैं। लेब्रॉन जेम्स की कुल कमाई को 88.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
वहीं इस लिस्ट में छठे स्थान पर एक और बास्केटबॉल के ही खिलाड़ी हैं। यह खिलाड़ी हैं स्टीफन करी जिनकी कमाई 74.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है।
फोर्ब्स की इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं बास्केटबॉल के खिलाड़ी केविन डुरंट। डुरंट की कुल कमाई 63.9 मिलियन अमेरिकी बताई गई है।
वहीं आठवें स्थान पर मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स का नाम आता है। टाइगर वुड्स की कुल कमाई इस लिस्ट में 62.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
फोर्ब्स ने 9वें स्थान पर रग्बी प्लेयर किर्क कजिंक को रखा है। कजिंक की कुल कमाई 60.5 अमेरिकी डॉलर बताई गई है।
वहीं टॉप-10 में आखिरी स्थान पर हैं रग्बी से ही जुड़े खिलाड़ी हैं जिनका नाम है कार्सन वेंट्स फोर्ब्स के मुताबिक इसनकी साल की कुल कमाई 59.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़