विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क, वेस्ट बंगाल ने कोलकत्ता के के.पी.सी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जादवपुर व एन.आर. एस. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आई. एम. ए. प्रीमियर लीग का दूसरे सीजन का आयोजित किया।
Image Source : India TV
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मोहन बागान के पूर्व कप्तान व विधायक श्री बिदेश बसु एवं भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी, सैयद रहीम नबी मौजूद रहे।
Image Source : India TV
इस मुकाबले में कई मेडिकल कॉलेजों ने हिस्सा लिया है। खेल और स्वास्थ को एक साथ लेकर चलने के लिए मेडिकल के छात्रों ने एक अच्छा सा संदेश भी दिया है।
Image Source : India TV
31 मई से 4 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और वेस्ट बंगाल के खेल विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता में राज्य के अनेक मेडिकल कॉलेज भाग ले रहे हैं।
Image Source : India TV
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य खेल भावना के द्वारा लोगों में तंबाकू के उपयोग के विरुद्ध भावना जागरूक करना है। आयोजकों ने कहा कि छात्र इस आयोजन के दूसरे संस्करण को लेकर काफी उत्साहित हैं। तंबाकू के सेवन से भारत में कई नवयुवक कैंसर और गंभीर हृदय रोग की समस्याओं से जूझ रहें है, और जान से हाथ धो रहे हैं। तंबाकू को उसकी लत लगने की प्रवृत्ति की वजह से उसका सेवन वर्जित करना अधिक आवशयक हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े छात्रों में ऐसी गंभीर समस्या के प्रति जागरूकता के लिए प्रयास एक सकारात्मक भविष्य की उम्मीद देता है।