संदीप लामिछने ने केवल 42 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में ही विकेटों का शतक लगा दिया है, यानी 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। संदीप लामिछने ने केवल 42 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में ही विकेटों का शतक लगा दिया है, यानी 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। जो सबसे तेज है। इससे पहले ये कीर्तिमान राशिद खान के नाम पर था, जिन्होंने अपने 44 वनडे मुकाबलों में 100 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क है, जो 52 मैचों में 100 विकेट ले चुके थे। इस लिस्ट में अगर टॉप 3 से आगे बढ़ें तो पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ने 53 मैचों में 100 विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड के शेन बॉड ने 54 मैचों में अपने पहले 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने 54 मैचों में ये काम किया था।