Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. संदीप लामिछने ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पूरे किए 100 विकेट, राशिद खान और मिचेल स्‍टार्क को पछाड़ा

संदीप लामिछने ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज पूरे किए 100 विकेट, राशिद खान और मिचेल स्‍टार्क को पछाड़ा

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: April 21, 2023 15:23 IST
  • संदीप लामिछने ने केवल 42 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में ही विकेटों का शतक लगा दिया है, यानी 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
    Image Source : Getty/sandeep lamichhane Twitter
    संदीप लामिछने ने केवल 42 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में ही विकेटों का शतक लगा दिया है, यानी 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
  • संदीप लामिछने ने केवल 42 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में ही विकेटों का शतक लगा दिया है, यानी 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। जो सबसे तेज है।
    Image Source : Twitter@Sandeep25
    संदीप लामिछने ने केवल 42 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में ही विकेटों का शतक लगा दिया है, यानी 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। जो सबसे तेज है।
  • इससे पहले ये कीर्तिमान राशिद खान के नाम पर था, जिन्‍होंने अपने 44 वनडे मुकाबलों में 100 विकेट लिए थे।
    Image Source : Getty
    इससे पहले ये कीर्तिमान राशिद खान के नाम पर था, जिन्‍होंने अपने 44 वनडे मुकाबलों में 100 विकेट लिए थे।
  • तीसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के मिचेल स्‍टार्क है, जो 52 मैचों में 100 विकेट ले चुके थे।
    Image Source : AP
    तीसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के मिचेल स्‍टार्क है, जो 52 मैचों में 100 विकेट ले चुके थे।
  • इस लिस्‍ट में अगर टॉप 3 से आगे बढ़ें तो पाकिस्‍तान के सकलेन मुश्‍ताक ने 53 मैचों में 100 विकेट लिए थे।
    Image Source : pti
    इस लिस्‍ट में अगर टॉप 3 से आगे बढ़ें तो पाकिस्‍तान के सकलेन मुश्‍ताक ने 53 मैचों में 100 विकेट लिए थे।
  • न्‍यूजीलैंड के शेन बॉड ने 54 मैचों में अपने पहले 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे।
    Image Source : Getty
    न्‍यूजीलैंड के शेन बॉड ने 54 मैचों में अपने पहले 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे।
  • बांग्‍लादेश के मुस्‍तफिजुर रहमान ने 54 मैचों में ये काम किया था।
    Image Source : AP
    बांग्‍लादेश के मुस्‍तफिजुर रहमान ने 54 मैचों में ये काम किया था।