मुंबई इंडियंस ने रविवार को हुए पहले डबल हेडम मुकाबले में हैदराबाद को 34 रनों से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को रोहित शर्मा (6) के रूप में पहला झटका लगा। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 67 रन की शानदार पारी खेलकर मुंबई को शुरुआत झटकों से उबारा। अंत में पोलार्ड ने पांड्या भाईयो के साथ मिलकर मुंबई को फिनिशिंग टच दिया और स्कोर 208 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन बेयरस्टो और मनीष पांडे के अलावा कोई वॉर्नर का साथ ज्यादा देर तक नहीं दे पाया। वॉर्नर (60) के आउट होते ही मैच हैदराबाद के हाथों से निकल गया और टीम निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बना सकी।