कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी के सहारे मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मजबूत चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से पटखनी दे दी।
Image Source : IPLT20.COM
चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें सबसे ज्यादा अंबाति रायुडू का योगदान रहा। रायुडू ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा फाफ डुप्लेसी और मोईन अली ने अर्धशतक बनाया।
Image Source : IPLT20.COM
चेन्नई के स्कोर के जवाब में मुंबई ने अंतिम गेंद पर पोलार्ड की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पोलार्ड ने महज 34 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली।
Image Source : IPLT20.COM
पोलार्ड को उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। पोलार्ड ने न केवल बल्ले से रन बनाए बल्कि गेंदबाजी करते हुए सुरेश रैना और फॉफ डुप्लेसी के विकेट भी चटकाए।
Image Source : IPLT20.COM
मुंबई की सात मैचों में ये चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर बरकरार है।