IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानें पहले नंबर पर कौन?
IPL के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानें पहले नंबर पर कौन?
Written By: Hitesh Jha Updated on: April 01, 2025 19:00 IST
Image Source : PTI
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 31 मार्च को IPL 2025 का 12वां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने थी। इस दौरान एमआई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। बोल्ट इस मैच का पहला ओवर फेंक रहे थे। उन्होंने उस ओवर की चौथी गेंद पर सुनील नरेन को बोल्ड किया। नरेन का विकेट लेने के साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में पहले ओवर में 30 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। हम आज आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने IPL में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
Image Source : PTI
आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट नंबर 1 पर हैं। बोल्ट 96 मैचों में 30 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
Image Source : PTI
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी IPL 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं। भुवनेश्वर कुमार 126 मैचों में 27 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।
Image Source : PTI
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का नाम है। उनकी सबसे खास बात यही थी कि वो अधिकतर समय पहले ओवर में अपनी टीम को सफलता दिलाते थे। प्रवीण 89 मैचों में 15 विकेट के साथ नंबर 3 पर हैं।
Image Source : PTI
इस लिस्ट में अगला नाम संदीप शर्मा का है। संदीप इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल में 78 मैचों में 13 बार पहले ही ओवर में विकेट लिया है और वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
Image Source : PTI
लिस्ट में आखिरी नाम दीपक चाहर का आता है। चाहर IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। चाहर ने 77 मैचों में 13 बार पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया है। वो लिस्ट में नंबर 5 पर हैं।