इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है। ये सवाल अगर आपसे किया जाए तो शायद आप चक्कर में पड़ जाएंगे। अगर बात भी देंगे तो ये नहीं पता होगा कि टॉ 10 में कौन कौन है। जब बात इंटरनेशनल क्रिकेट की कर रहे हैं तो इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल शामिल होते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं।
Image Source : getty
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। उन्होंने साल 1990 से लेकर 2008 तक भारतीय टीम के लिए खेला। इस दौरान उन्होंने 401 मैच खेलकर 953 विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है।
Image Source : getty
रविचंद्रन अश्विन का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। अश्विन ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया है। वे भारत के लिए साल 2010 से खेल रहे थे। उन्होंने इस दौरान 287 मैच खेलकर 765 विकेट भारत के लिए लेने का काम किया है।
Image Source : getty
हरभजन सिंह इस लिस्ट में नंबर तीन पर आते हैं। उन्होंने भारत के लिए साल 1998 से लेकर 2016 तक खेला। इस दौरान हरभजन सिंह ने 365 इंटरनेशनल मैच खेलकर 707 विकेट चटकाए हैं
Image Source : pti
कपिल देव इस लिस्ट में नंबर 4 पर आते हैं। उन्होंने भारत के लिए 356 इंटरनेशनल मैच खेलकर 687 विकेट लिए हैं। कपिल देव ने भारत के लिए साल 1978 से लेकर साल 1994 तक खेला और कई कीर्तिमान बनाए। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी हैं।
Image Source : getty
रवींद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में नंबर 5 पर आता है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 351 इंटरनेशनल मैच खेलकर 597 विकेट चटकाए हैं। वे हालांकि अब टी20 इंटरनेशनल से तो रिटायर हो गए हैं। वे भारत के लिए साल 2009 से लेकर अब तक खेल रहे हैं।