साल 2024 का समापन हो चुका है और अब साल 2025 शुरू है। टीम इंडिया नए साल का आगाज तीन जनवरी से करेगी, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। इस बीच सवाल ये है कि साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं। टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में हम आपको बताएंगे, लेकिन आपको जानकार ताज्जुब होगा कि पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच ही कितना ज्यादा अंतर है।
Image Source : getty
भारत के लिए साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। उन्होंने 15 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1478 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। तीन बार वे शून्य पर भी आउट हुए हैं।
Image Source : getty
इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल आते हैं। उन्होंने साल 2024 में 12 मैचों की 22 पारियों में 866 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन शतक और तीन अर्धशतक हैं। मजे की बात ये है कि इसके बाद भी शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रखा गया था।
Image Source : getty
रोहित शर्मा के लिए ये साल बहुत खराब गया है, बावजूद इसके वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। रोहित शर्मा ने इस साल 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 619 रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं। हालांकि उनके प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचना हो रही है।
Image Source : getty
ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने साल 2024 में 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 576 रन बनाने का काम किया है। पंत ने एक शतक और तीन अर्धशतक तो लगाए हैं, लेकिन उनसे इससे भी ज्यादा की उम्मीद की जाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में वे अब तक एक भी यादगार पारी नहीं खेल पाए हैं।
Image Source : getty
इस लिस्ट में नंबर 5 पर आते हैं रवींद्र जडेजा। जिन्होंने साल 2024 में 12 मैचों की 18 पारियों में 527 रन बनाए हैं। जडेजा ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। रवींद्र जडेजा के लिए यही बड़ी बात है कि वे विराट कोहली ओऔर केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं।