अगर बात होती है भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों की तो विराट कोहली का नाम एमएस धोनी, सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों से भी ऊपर आता है। आइए देखते हैं विनिंग पर्सेंट के हिसाब से कौन हैं टॉप 5 टेस्ट कप्तान:-
Image Source : Getty
5- सुनील गावस्कर ने बतौर कप्तान भारत के लिए 47 टेस्ट खेले जिसमें 9 में उन्हें जीत मिली और 8 में हार बाकी 30 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए, उनका विनिंग पर्सेंट 19.15 रहा।
Image Source : Getty
4- मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी बतौर कप्तान 47 टेस्ट खेले जिसमें से 14 उन्होंने जीते और 14 में हार मिली जबकि 19 ड्रॉ हुए। उनका विनिंग पर्सेंट 29.79 रहा।
Image Source : Getty
3- सौरव गांगुली का बतौर टेस्ट कप्तान विनिंग पर्सेंट 42.86 का रहा और उन्होंने 49 मैचों में कप्तानी की जिसमें से 21 में टीम जीती और 13 में उसे हार मिली।
Image Source : Getty
2- एमएस धोनी भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे और उनका विनिंग पर्सेंट 45 रहा। उनकी कप्तानी में भारत ने 60 में से 27 मैच जीते और 18 में हार मिली जबकि 15 मैच ड्रॉ हुए।
Image Source : Getty
1- विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं जिन्होंने 57 में से 33 मैचों में टीम को जीत दिलाई और सिर्फ 14 में हार मिली। 10 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। उनका विनिंग पर्सेंट 57.89 का है।