T20 World Cup: सबसे ज्यादा 6 लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
Image Source : getty
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। वे साल 2007 यानी पहले वर्ल्ड कप से खेल रहे हैं। इस बार भी वे बतौर कप्तान नजर आएंगे। रोहित ने अब तक इस टूर्नामेंट में 39 मैच खेलकर 35 सिक्स लगाने का काम किया है।
Image Source : Getty Imageq
सिक्सर किंग युवराज सिंह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड के इतिहास में 31 मैच खेलकर कुल 33 सिक्स लगाए थे। वे साल 2007 से लेकर 2016 तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे। 2007 में उनकी ओर से इंग्लैंड के खिलाफ लगाए गए 6 बॉल पर 6 सिक्स को पूरी दुनिया को याद हैं।
Image Source : getty
विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं। कोहली साल 2012 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। इस बार भी उनके खेलने की पूरी संभावना है। उन्होंने 27 मैच इस टूर्नामेंट में खेलकर 28 सिक्स लगाए हैं। वे अब तक 1141 रन बनाने में कामयाब रहे हैं, जो सबसे ज्यादा हैं।
Image Source : getty
एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। साल 2007 से लेकर 2016 तक वे इस टूर्नामेंट का अहम हिस्सा रहे। इस दौरान कुल 33 मैच खेलकर धोनी ने 16 सिक्स लगाए हैं। अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं।
Image Source : getty
केएल राहुल इस लिस्ट में नंबर 5 पर आते हैं। उन्होंने साल 2021 और 2022 यानी दो ही टी20 विश्व कप खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 11 मुकाबले खेलकर 15 सिक्स लगा दिए हैं। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि वे इस टूर्नामेंट में नजर आते हैं या नहीं।