Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: September 10, 2024 17:40 IST
  • भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के बीच अब तक हुई 8 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को जीत नहीं मिली है। बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। बांग्लादेश इस बार पाकिस्तान को उसी की धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ भारत आ रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से शुरू होने जा रही यह सीरीज रोमांचक साबित हो सकती है। इस टेस्ट सीरीज के मौके पर बांग्लादेश के ऐसे बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं जो भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा सफल रहे हैं।
    Image Source : getty
    भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है। दोनों देशों के बीच अब तक हुई 8 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को जीत नहीं मिली है। बांग्लादेश टीम भारत के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। बांग्लादेश इस बार पाकिस्तान को उसी की धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के साथ भारत आ रहा है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से शुरू होने जा रही यह सीरीज रोमांचक साबित हो सकती है। इस टेस्ट सीरीज के मौके पर बांग्लादेश के ऐसे बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं जो भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा सफल रहे हैं।
  • इसमें अनुभवी मुशफिकुर रहीम का नाम सबसे ऊपर है। बांग्लादेश बल्लेबाजी की रीढ़ मुशफिकुर रहीम, 604 रन, दो शतकों और दो अर्धशतकों के साथ, भारत के खिलाफ बांग्लादेश टेस्ट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरते हैं। भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 43.14 की औसत से उन्होंने रन बनाए हैं। जबकि 52.79 का स्ट्राइक रेट से मुशफिकुर रहीम रन बना रहे हैं।
    Image Source : AP
    इसमें अनुभवी मुशफिकुर रहीम का नाम सबसे ऊपर है। बांग्लादेश बल्लेबाजी की रीढ़ मुशफिकुर रहीम, 604 रन, दो शतकों और दो अर्धशतकों के साथ, भारत के खिलाफ बांग्लादेश टेस्ट टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरते हैं। भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 43.14 की औसत से उन्होंने रन बनाए हैं। जबकि 52.79 का स्ट्राइक रेट से मुशफिकुर रहीम रन बना रहे हैं।
  • मोहम्मद अशरफुल नंबर दो पर हैं। बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज अशरफुल ने भारत के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 11 पारियों में 42.88 की औसत के साथ 386 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 70 का रहा था जो काफी तेज है। इसके अलावा नाबाद 158 का उच्चतम स्कोर उनकी क्षमता को दर्शाता है। हालांकि अशरफुल अपने ओवरऑल टेस्ट करियर में कभी अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए थे।
    Image Source : getty
    मोहम्मद अशरफुल नंबर दो पर हैं। बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाज अशरफुल ने भारत के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 11 पारियों में 42.88 की औसत के साथ 386 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 70 का रहा था जो काफी तेज है। इसके अलावा नाबाद 158 का उच्चतम स्कोर उनकी क्षमता को दर्शाता है। हालांकि अशरफुल अपने ओवरऑल टेस्ट करियर में कभी अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पाए थे।
  • शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज ऑलराउंडर का नाम नंबर तीन पर आता है, जिन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि भारत के खिलाफ उनकी औसत केवल 26.85 की ही रह जाती है। शाकिब ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 376 रन बनाए हैं।
    Image Source : AP
    शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज ऑलराउंडर का नाम नंबर तीन पर आता है, जिन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि भारत के खिलाफ उनकी औसत केवल 26.85 की ही रह जाती है। शाकिब ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 376 रन बनाए हैं।
  • महमूदुल्लाह ने भी अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती प्रदान की है। महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में बांग्लादेश के लिए 43.37 की शानदार औसत के साथ बैटिंग की है।
    Image Source : getty
    महमूदुल्लाह ने भी अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूती प्रदान की है। महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में बांग्लादेश के लिए 43.37 की शानदार औसत के साथ बैटिंग की है।
  • तमीम इकबाल इस लिस्ट में 5वें नंबर पर शामिल हैं। बाएं हाथ के इस स्टाइलिश ओपनर ने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 42.28 की औसत के साथ, 151 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ 296 रन बनाए हैं। तमीम का उच्चतम स्कोर 151 रन रहा है।
    Image Source : Getty
    तमीम इकबाल इस लिस्ट में 5वें नंबर पर शामिल हैं। बाएं हाथ के इस स्टाइलिश ओपनर ने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 42.28 की औसत के साथ, 151 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ 296 रन बनाए हैं। तमीम का उच्चतम स्कोर 151 रन रहा है।
  • लिटन दास जैसे युवा खिलाड़ी ने भी भारत के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया, जिसका संकेत उनका 74.64 का स्ट्राइक रेट है। दास ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 37.85 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं।
    Image Source : pti
    लिटन दास जैसे युवा खिलाड़ी ने भी भारत के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से प्रभावित किया, जिसका संकेत उनका 74.64 का स्ट्राइक रेट है। दास ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 37.85 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं।