आईसीसी वनडे विश्व कप का रोमांच जारी है। सभी टीमें और खिलाड़ी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वक्त पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं, जहां के दस वेन्यू पर वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। हर मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बदल जाता है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने बनाए हैं। चलिए जानते हैं इस वक्त टॉप 10 बल्लेबाजों की स्थिति क्या है।
Image Source : AP
कुसल मेंडिस : वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने बनाए हैं। उन्होने दो मैचों की दो पारियों में 198 रन बना दिए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। वे 122 रनों की पारी खेल चुके हैं। इस वक्त उनका औसत 99.00 का है, वहीं स्ट्राइक रेट 166.38 का है।
Image Source : pti
ड्वोन कॉन्वे : न्यूजीलैंड के ड्वोन कॉन्वे नंबर दो पर हैं। कॉन्वे ने दो मैचों की दो पारियों में अबत क 184 रन बनए लिए हैं। वे एक बार नाबाद 152 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं। इस वक्त कॉन्वे का औसत 184.0 का है और स्ट्राइक रेट 114.28 का है।
Image Source : AP
रचिन रवींद्र : न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने इस साल के वनडे विश्व कप में अब तक खेले गए दो मैचों की दो पारियों में 174 रन बना लिए हैं और वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम भी एक शतक दर्ज है। उनके औसत की बात की जाए तो 174 का है, वहीं स्ट्राइक रेट 118.36 का।
Image Source : AP
जो रूट : जो रूट ने अब तक अपनी टीम के लिए इस साल के विश्व कप में शतक तो नहीं लगाया है, लेकिन वे दो बड़े अर्धशतक लगा चुके हैं, इसलिए इस लिस्ट में नंबर चार पर आ गए हैं। उन्होंने दो मैचों की दो पारियों में 159 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 79.50 का है और स्ट्राइक रेट 103.24 का।
Image Source : AP
डेविड मलान : इंग्लैंड के डेविड मलान भी इस लिस्ट में आ गए हैं। उन्होंने दो मैचों की दो पारियों में अब तक 154 रन बना दिए हैं। उनके नाम एक शतक है, जब उन्होंने 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उनका औसत 77.0 का है और स्ट्राइक रेट 117.55 का।