भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होने को है। इस बार 5 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 22 जनवरी को है। इससे पहले कि सीरीज शुरू हो, आपको जानना चाहिए कि भारत और इंग्लैंड की टीम जब भी टी20 इंटरनेशनल मैचोंं में आमने सामने आई हैं तो दोनों टीमों की ओर से वे टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं, जो सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
Image Source : getty
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 से 2024 तक खेलने वाले विराट कोहली ने 21 मैच खेलकर 648 रन बनाने का काम किया है। इस टीम के खिलाफ उनका औसत 38.11 का है और उन्होंने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए हैं। अब वे टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं।
Image Source : getty
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 498 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में उनका औसत 33.20 का है। जॉस बटलर टीम इंडिया के खिलाफ 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। वे आगामी सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
Image Source : getty
रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में नंबर तीन पर आता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 467 रन बनाए हैं। टॉप 5 बल्लेबाजों में वही एक ऐसे हैं, जिन्होंने सेंचुरी भी ठोकी है। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का इस फॉर्मेट में औसत 35.92 का है। उन्होंने एक शतक के अलावा तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। अब वे रिटायरमेंट ले चुके हैं।
Image Source : getty
जेसन रॉय का भी नाम इस लिस्ट में आता है। उन्होंने भारत के खिलाफ 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 356 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनका औसत 23.73 का है। उन्होंने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक लगाया है।
Image Source : getty
इंग्लैंड के कप्तान रहे इयॉन मोर्गन नंबर 5 पर आते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 347 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में उनका औसत 26.69 का है। उन्होंने दो अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है।