Sunday, September 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन, ये रहे टॉप 5 ​बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन, ये रहे टॉप 5 ​बल्लेबाज

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: June 24, 2024 17:48 IST
  • टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन, ये रहे टॉप 5 ​बल्लेबाज
    Image Source : pti
    टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन, ये रहे टॉप 5 ​बल्लेबाज
  • टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 32 मैचों की 30 पारियों में अब तक 1207 रन बनाए हैं। वे अभी खेल रहे हैं, लिहाजा तय है कि वे अभी कुछ और रन अपने खाते में जोड़ेंगे। कोहली साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप से खेल रहे हैं।
    Image Source : pti
    टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 32 मैचों की 30 पारियों में अब तक 1207 रन बनाए हैं। वे अभी खेल रहे हैं, लिहाजा तय है कि वे अभी कुछ और रन अपने खाते में जोड़ेंगे। कोहली साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप से खेल रहे हैं।
  • विराट कोहली के बाद नाम आता है इस वक्त के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का। रोहित शर्मा साल 2007 से ही भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। हिटमैन ने अब तक इस टूर्नामेंट में 44 मैचों की 41 पारियों में 1062 रन बनाने का काम किया है। वे अभी खेल रहे हैं, इसलिए उनके रनों की संख्या में भी इजाफा होगा।
    Image Source : pti
    विराट कोहली के बाद नाम आता है इस वक्त के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का। रोहित शर्मा साल 2007 से ही भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। हिटमैन ने अब तक इस टूर्नामेंट में 44 मैचों की 41 पारियों में 1062 रन बनाने का काम किया है। वे अभी खेल रहे हैं, इसलिए उनके रनों की संख्या में भी इजाफा होगा।
  • इसके बाद तीसरे नंबर पर आते हैं युवराज सिंह। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अपने करियर के दौरान 31 मैचों की 28 पारियों में 593 रन बनाने का काम किया है। उन्होंने भारत के लिए साल 2007 से लेकर 2016 तक ये टूर्नामेंट खेला है।
    Image Source : getty
    इसके बाद तीसरे नंबर पर आते हैं युवराज सिंह। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अपने करियर के दौरान 31 मैचों की 28 पारियों में 593 रन बनाने का काम किया है। उन्होंने भारत के लिए साल 2007 से लेकर 2016 तक ये टूर्नामेंट खेला है।
  • एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय ​क्रिकेट टीम ने साल 2007 का टी20 ​वर्ल्ड कप खेला और खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैचों की 29 पारियों में 529 रन बनाने का काम किया है। वे साल 2007 से लेकर 2016 तक खेले। वे कई बार कप्तान रहे, लेकिन ट्रॉफी एक ही बार जीतने में सफल रहे।
    Image Source : getty
    एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय ​क्रिकेट टीम ने साल 2007 का टी20 ​वर्ल्ड कप खेला और खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने भारत के लिए इस टूर्नामेंट में कुल 33 मैचों की 29 पारियों में 529 रन बनाने का काम किया है। वे साल 2007 से लेकर 2016 तक खेले। वे कई बार कप्तान रहे, लेकिन ट्रॉफी एक ही बार जीतने में सफल रहे।
  • गौतम गंभीर का नाम भी इस लिस्ट में आता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 21 मैचों की 20 पारियों में 524 रन बनाए हैं। वे भी साल 2007 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2007 से लेकर 2012 तक ही टी20 वर्ल्ड कप खेल पाए।
    Image Source : getty
    गौतम गंभीर का नाम भी इस लिस्ट में आता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 21 मैचों की 20 पारियों में 524 रन बनाए हैं। वे भी साल 2007 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2007 से लेकर 2012 तक ही टी20 वर्ल्ड कप खेल पाए।