Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, कोहली इतिहास रचने के करीब

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, कोहली इतिहास रचने के करीब

Vanson Soral Written By: Vanson Soral @VansonSoral Updated on: November 15, 2024 13:20 IST
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आइए इस सीरीज से पहले जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में किस-किस भारतीय ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।
    Image Source : getty
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आइए इस सीरीज से पहले जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में किस-किस भारतीय ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।
  • ऑस्ट्रेलिया में राहुल द्रविड़ का शानदार रिकॉर्ड रहा है। द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया में 1999 से 2012 के बीच कुल 15 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले 30 पारियों में 43.96 के औसत से 1143 रन निकले। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घर में 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलिया में राहुल द्रविड़ का शानदार रिकॉर्ड रहा है। द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया में 1999 से 2012 के बीच कुल 15 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले 30 पारियों में 43.96 के औसत से 1143 रन निकले। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के घर में 1 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए।
  • वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 15	टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 44.14 के औसत से 1236 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया।
    Image Source : getty
    वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 15 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 44.14 के औसत से 1236 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया।
  • विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।  कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 25 पारियों में 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस बार कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया में कई बड़े कीर्तिमान रचने का बेहतरीन मौका होगा।
    Image Source : GETTY
    विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 25 पारियों में 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस बार कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया में कई बड़े कीर्तिमान रचने का बेहतरीन मौका होगा।
  • सचिन तेंदुलकर के नाम भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के घर में 20 टेस्ट मैच खेले और 53.20 के औसत से 1809 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले। वह 4 बार नाबाद भी लौटे।
    Image Source : getty
    सचिन तेंदुलकर के नाम भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के घर में 20 टेस्ट मैच खेले और 53.20 के औसत से 1809 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 7 अर्धशतक निकले। वह 4 बार नाबाद भी लौटे।