Sunday, December 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. एक कैलेंडर ईयर में घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

एक कैलेंडर ईयर में घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: October 26, 2024 14:39 IST
  • भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में अब तक बल्ले से काफी बेहतरीन फॉर्म दिखाया है, जिसमें उन्होंने इस साल घर पर खेले गए टेस्ट मैचों में कुल 1000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है, इसी के साथ जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जो पहले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम पर था।
    Image Source : AP
    भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2024 में अब तक बल्ले से काफी बेहतरीन फॉर्म दिखाया है, जिसमें उन्होंने इस साल घर पर खेले गए टेस्ट मैचों में कुल 1000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है, इसी के साथ जायसवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जो पहले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम पर था।
  • यशस्वी जायसवाल अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में घर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जायसवाल ने साल 2024 में अब तक 9 मैचों की 17 पारियों में खेलते हुए 66 के औसत से 1056 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
    Image Source : AP
    यशस्वी जायसवाल अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में घर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जायसवाल ने साल 2024 में अब तक 9 मैचों की 17 पारियों में खेलते हुए 66 के औसत से 1056 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
  • गुंडप्पा विश्वनाथ ने साल 1979 में घर पर खेले गए 13 मैचों की 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61.58 के औसत से 1047 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।
    Image Source : Getty
    गुंडप्पा विश्वनाथ ने साल 1979 में घर पर खेले गए 13 मैचों की 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61.58 के औसत से 1047 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।
  • विराट कोहली ने साल 2016 में घर पर कुल 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में बल्लेबाजी की थी जिसमें उनके बल्ले से 80.33 के औसत से 964 रन देखने को मिले थे। इस दौरान कोहली ने 3 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
    Image Source : AP
    विराट कोहली ने साल 2016 में घर पर कुल 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में बल्लेबाजी की थी जिसमें उनके बल्ले से 80.33 के औसत से 964 रन देखने को मिले थे। इस दौरान कोहली ने 3 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
  • विराट कोहली ने साल 2017 में घर पर कुल 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाजी की थी जिसमें उनके बल्ले से 81.63 के औसत से 898 रन देखने को मिले थे। इस दौरान कोहली ने 4 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
    Image Source : AP
    विराट कोहली ने साल 2017 में घर पर कुल 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में बल्लेबाजी की थी जिसमें उनके बल्ले से 81.63 के औसत से 898 रन देखने को मिले थे। इस दौरान कोहली ने 4 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
  • दिलीप वेंगसरकर विराट कोहली ने साल 1987 में घर पर कुल 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में बल्लेबाजी की थी जिसमें उनके बल्ले से 87.50 के औसत से 875 रन देखने को मिले थे। इस दौरान वेंगसरकर के बल्ले से ने 4 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।
    Image Source : Getty
    दिलीप वेंगसरकर विराट कोहली ने साल 1987 में घर पर कुल 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में बल्लेबाजी की थी जिसमें उनके बल्ले से 87.50 के औसत से 875 रन देखने को मिले थे। इस दौरान वेंगसरकर के बल्ले से ने 4 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थी।