Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: June 21, 2024 17:22 IST
  • T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में ऑस्ट्रेलिया के 2 प्लेयर्स
    Image Source : AP
    T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में ऑस्ट्रेलिया के 2 प्लेयर्स
  • टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है। वे अब त​क 7 बार इस अवार्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट में 31 मैचों की 29 पारियों में 1170 रन बनाए हैं। उनका औसत इस वक्त करीब 65 का है।
    Image Source : pti
    टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है। वे अब त​क 7 बार इस अवार्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट में 31 मैचों की 29 पारियों में 1170 रन बनाए हैं। उनका औसत इस वक्त करीब 65 का है।
  • श्रीलंका के महेला जयवर्धने इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी हैं। जयवर्धने 31 मैचों की इतनी ही पारियों में अपनी टीम के लिए 1016 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 39.08 का है।
    Image Source : getty
    श्रीलंका के महेला जयवर्धने इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी हैं। जयवर्धने 31 मैचों की इतनी ही पारियों में अपनी टीम के लिए 1016 रन बनाने का काम किया है। उनका औसत 39.08 का है।
  • क्रिस गेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। गेल ने 33 मैचों की 31 ​पारियों में 965 रन बनाए हैं। वहीं उनका औसत 34.46 का है।
    Image Source : getty
    क्रिस गेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। गेल ने 33 मैचों की 31 ​पारियों में 965 रन बनाए हैं। वहीं उनका औसत 34.46 का है।
  • शेन वाटसन का नाम भी इस लिस्ट में आता है। उन्होंने भी 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है। शेन वाटसन ने 24 मैचों की 22 पारियों में कुल 537 रन बनाए हैं। उनका औसत 28 के करीब का है। इसके साथ ही वे गेंदबाजी से भी अपनी टीम के लिए मददगार रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 22 विकेट भी चटकाने का काम किया है।
    Image Source : pti
    शेन वाटसन का नाम भी इस लिस्ट में आता है। उन्होंने भी 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है। शेन वाटसन ने 24 मैचों की 22 पारियों में कुल 537 रन बनाए हैं। उनका औसत 28 के करीब का है। इसके साथ ही वे गेंदबाजी से भी अपनी टीम के लिए मददगार रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 22 विकेट भी चटकाने का काम किया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा भी अब उन​ खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जो 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। जैम्पा ने अब तक 18 मैचों में 32 विकेट अपनी टीम के लिए चटकाकर दिए हैं। इस बार भी वे अपनी टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं।
    Image Source : AP
    ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा भी अब उन​ खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जो 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। जैम्पा ने अब तक 18 मैचों में 32 विकेट अपनी टीम के लिए चटकाकर दिए हैं। इस बार भी वे अपनी टीम के लिए लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं।