भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले दिग्गज, ये रहे टॉप 5 के नाम
Image Source : getty
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। उन्होंने 332 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। इसमें 178 जीते हैं और 120 में हार मिली है। 6 मैच टाई पर खत्म हुए हैं और 15 ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। 13 मुकाबले ऐसे भी रहे, जिनका रिजल्ट नहीं आ पाया। उनकी जीत का प्रतिशत 53.61 का रहा है।
Image Source : pti
दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। उन्होंने भारत के लिए 221 मैचों में कप्तानी की है। इसमें से टीम इंडिया ने 104 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं 90 में हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच टाई पर खत्म हुए हैं। 19 मैच ड्रॉ रहे हैं, 6 मैचों का नतीजा नहीं निकला है। उनकी जीत का प्रतिशत 47.05 का रहा है।
Image Source : getty
अब बात करते हैं विराट कोहली की। उन्होंने भारत के लिए 213 मैचों में कप्तानी की है। इमसें से भारतीय टीम ने 135 में जीत दर्ज की है। वहीं 60 में हार का मुंह देखना पड़ा है। 3 मुकाबले टाई पर खत्म हुए हैं। 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। चार का कोई रिजल्ट नहीं आया है। उनकी जीत का प्रतिशत 63.88 का रहा है।
Image Source : getty
सौरव गांगुली ने भारतीय टीम की कमान 195 मैचों में संभाली है। इसमें से भारत ने 97 जीते हैं और 78 में हार मिली है। 15 ड्रॉ रहे हैं। 5 का नतीजा नहीं आया। उनकी जीत का प्रतिशत 49.74 का रहा है।
Image Source : getty
रोहित शर्मा अभी टीम इंडिया के कप्तान हैं। वे अब तक भारत के लिए 115 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। इसमें से भारतीय टीम ने 85 जीते हैं और 26 में हार मिली है। एक मैच टाई रहा है। दो ड्रॉ रहे हैं और एक का नतीजा नहीं आया है। उनकी जीत का प्रतिशत 73.91 का रहा है।