Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टेस्ट, वनडे और T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

टेस्ट, वनडे और T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

Pankaj Mishra Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra Published on: July 08, 2024 18:30 IST
  • टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी करने वाला खिलाड़ी आखिर कौन है, ये आपको पता होना चाहिए। साथ ही इन मैचों का परिणाम क्या रहा, ये भी आपको जानना चाहिए।
    Image Source : getty
    टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी करने वाला खिलाड़ी आखिर कौन है, ये आपको पता होना चाहिए। साथ ही इन मैचों का परिणाम क्या रहा, ये भी आपको जानना चाहिए।
  • टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भारत के एमएस धोनी हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 332 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इस दौरान 178 मैच जीते गए हैं, वहीं 120 में हार का भी सामना करना पड़ा है। 6 मैच टाई पर खत्म हुए हैं और 15 मुकाबले ड्रॉ रहे।
    Image Source : getty
    टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भारत के एमएस धोनी हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 332 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इस दौरान 178 मैच जीते गए हैं, वहीं 120 में हार का भी सामना करना पड़ा है। 6 मैच टाई पर खत्म हुए हैं और 15 मुकाबले ड्रॉ रहे।
  • ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 324 मैचों में अपनी टीम की कमान संभाली है। इस दौरान 220 में उन्हें जीत मिली है। 77 में हार का भी सामना करना पड़ा। दो मैच टाई पर खत्म हुए और 13 ड्रॉ रहे।
    Image Source : getty
    ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 324 मैचों में अपनी टीम की कमान संभाली है। इस दौरान 220 में उन्हें जीत मिली है। 77 में हार का भी सामना करना पड़ा। दो मैच टाई पर खत्म हुए और 13 ड्रॉ रहे।
  • न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का नाम तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने अपनी टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 303 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान 128 में उन्हें जीत मिली। 135 वे हार गए। 2 मुकाबले टाई रहे और 25 ड्रॉ पर खत्म हुए।
    Image Source : getty
    न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग का नाम तीसरे नंबर पर आता है। उन्होंने अपनी टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 303 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान 128 में उन्हें जीत मिली। 135 वे हार गए। 2 मुकाबले टाई रहे और 25 ड्रॉ पर खत्म हुए।
  • साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ चौथे नंबर पर आते हैं। उन्होंने कुल 286 मैचों में कप्तानी की। इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं। वे अपनी कप्तानी में 163 मैच जीतने में कामयाब रहे। 89 में हार मिली। एक टाई रहा और 27 ड्रॉ रहे।
    Image Source : getty
    साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ चौथे नंबर पर आते हैं। उन्होंने कुल 286 मैचों में कप्तानी की। इसमें टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल हैं। वे अपनी कप्तानी में 163 मैच जीतने में कामयाब रहे। 89 में हार मिली। एक टाई रहा और 27 ड्रॉ रहे।
  • ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने अपनी टीम के लिए 271 मैचों में कप्तानी की। ये आंकड़े टेस्ट और वनडे के हैं। जब वे खेलते थे, त​ब टी20 था ही नहीं। इन 271 मैचों में से वे 139 जीतने में सफल रहे। 89 में हार मिली। दो मैच टाई रहे और 38 ड्रॉ पर खत्म हुए।
    Image Source : cricket australia
    ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने अपनी टीम के लिए 271 मैचों में कप्तानी की। ये आंकड़े टेस्ट और वनडे के हैं। जब वे खेलते थे, त​ब टी20 था ही नहीं। इन 271 मैचों में से वे 139 जीतने में सफल रहे। 89 में हार मिली। दो मैच टाई रहे और 38 ड्रॉ पर खत्म हुए।