Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL के इतिहास में इन टीमों ने जीते सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

IPL के इतिहास में इन टीमों ने जीते सबसे ज्यादा मैच, देखें पूरी लिस्ट

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Published on: March 26, 2023 13:05 IST
  • IPL का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। उससे पहले कई आंकड़ों पर चर्चा हो रही है। उसी कड़ी में इस आंकड़े पर नजर डालते हैं कि कौन सी टीम सबसे ज्यादा मुकाबले जीती है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:-
    Image Source : pti
    IPL का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। उससे पहले कई आंकड़ों पर चर्चा हो रही है। उसी कड़ी में इस आंकड़े पर नजर डालते हैं कि कौन सी टीम सबसे ज्यादा मुकाबले जीती है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:-
  • 5- दिल्ली कैपिटल्स: आईपीएल के शुरुआती सीजनों में दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाने वाली दिल्ली की टीम अब दिल्ली कैपिटल्स हो गई है। इस टीम ने अभी तक कुल 224 मैच खेले हैं जिसमें से 100 में उसे जीत मिली है और 118 में हार का सामना करना पड़ा है। लीग के इतिहास में यह सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम भी है और जीत की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।
    Image Source : pti
    5- दिल्ली कैपिटल्स: आईपीएल के शुरुआती सीजनों में दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जानी जाने वाली दिल्ली की टीम अब दिल्ली कैपिटल्स हो गई है। इस टीम ने अभी तक कुल 224 मैच खेले हैं जिसमें से 100 में उसे जीत मिली है और 118 में हार का सामना करना पड़ा है। लीग के इतिहास में यह सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम भी है और जीत की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है।
  • 4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलो: आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास में चौथी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है। इस टीम ने 227 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 107 में उसे जीत मिली है और 113 में हार का सामना करना पड़ा है। हारने के मामले में यह टीम दिल्ली (118) और पंजाब (116) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है।
    Image Source : IPL
    4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलो: आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास में चौथी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है। इस टीम ने 227 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 107 में उसे जीत मिली है और 113 में हार का सामना करना पड़ा है। हारने के मामले में यह टीम दिल्ली (118) और पंजाब (116) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है।
  • 3- कोलकाता नाइट राइडर्स: दो बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली केकेआर की टीम तीसरी सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम है। इस टीम ने कुल 223 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 113 में उसे जीत मिली है और 106 में हार का सामना करना पड़ा है।
    Image Source : pti
    3- कोलकाता नाइट राइडर्स: दो बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली केकेआर की टीम तीसरी सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम है। इस टीम ने कुल 223 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 113 में उसे जीत मिली है और 106 में हार का सामना करना पड़ा है।
  • 2- चेन्नई सुपर किंग्स: आईपीएल की ट्रॉफी पर चार बार कब्जा जमाने वाली सीएसके ने कुल 209 मैच खेले हैं जिसमें से 121 में उसे जीत मिली है और 86 में हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम दो सीजन 2016 और 2017 नहीं खेली थी वरना यह सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम होती।
    Image Source : pti
    2- चेन्नई सुपर किंग्स: आईपीएल की ट्रॉफी पर चार बार कब्जा जमाने वाली सीएसके ने कुल 209 मैच खेले हैं जिसमें से 121 में उसे जीत मिली है और 86 में हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम दो सीजन 2016 और 2017 नहीं खेली थी वरना यह सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम होती।
  • 1- मुंबई इंडियंस: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर है पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस। इस टीम ने कुल 231 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 129 में उसे जीत मिली है और 98 में हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम 2013, 15, 17, 19 और 20 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।
    Image Source : IPL
    1- मुंबई इंडियंस: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर है पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस। इस टीम ने कुल 231 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 129 में उसे जीत मिली है और 98 में हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम 2013, 15, 17, 19 और 20 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।