Thursday, February 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 एक्टिव गेंदबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 एक्टिव गेंदबाज

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: January 30, 2025 23:10 IST
  • वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार तीनों ही फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा रहे हैं, जिनका टेस्ट, वनडे और टी20 सभी में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलता है। हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले एक्टिव टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें टीम इंडिया के भी एक खिलाड़ी का नाम शामिल है।
    Image Source : Getty
    वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार तीनों ही फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा रहे हैं, जिनका टेस्ट, वनडे और टी20 सभी में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलता है। हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले एक्टिव टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें टीम इंडिया के भी एक खिलाड़ी का नाम शामिल है।
  • बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। शाकिब भले ही अभी बांग्लादेश टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। शाकिब ने अब तक 447 मैचों में खेलते हुए 28.48 के औसत से कुल 712 विकेट हासिल किए हैं।
    Image Source : Getty
    बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। शाकिब भले ही अभी बांग्लादेश टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। शाकिब ने अब तक 447 मैचों में खेलते हुए 28.48 के औसत से कुल 712 विकेट हासिल किए हैं।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिसमें उन्होंने अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 700 विकेट हासिल कर लिए हैं और इसमें इजाफा भी जारी देखने को मिलेगा। स्टार्क ने टेस्ट में जहां 376 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं वनडे में उनके नाम 244 विकेट हैं तो टी20 इंटरनेशनल में स्टार्क 79 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, जिसमें उन्होंने अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 700 विकेट हासिल कर लिए हैं और इसमें इजाफा भी जारी देखने को मिलेगा। स्टार्क ने टेस्ट में जहां 376 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं वनडे में उनके नाम 244 विकेट हैं तो टी20 इंटरनेशनल में स्टार्क 79 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
  • भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया लेकिन वह अभी भी टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा हैं। जडेजा ने अब तक 351 इंटरनेशनल मैचों में 29.05 के औसत से 597 विकेट हासिल किए हैं। इसमें उन्होंने टेस्ट में जहां 323, वनडे में 220 और टी20 इंटरनेशनल में 54 विकेट हासिल किए हैं।
    Image Source : Getty
    भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया लेकिन वह अभी भी टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा हैं। जडेजा ने अब तक 351 इंटरनेशनल मैचों में 29.05 के औसत से 597 विकेट हासिल किए हैं। इसमें उन्होंने टेस्ट में जहां 323, वनडे में 220 और टी20 इंटरनेशनल में 54 विकेट हासिल किए हैं।
  • नाथन लियोन की गिनती टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाजों में की जाती है और इसको उन्होंने साबित भी करके दिखाया है। नाथन लियोन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 165 मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने 31.22 के औसत से कुल 569 विकेट अपने नाम किए हैं। लियोन ने टेस्ट में जहां 539 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं वनडे में उनके नाम 29 और टी20 इंटरनेशनल में एक विकेट दर्ज है।
    Image Source : Getty
    नाथन लियोन की गिनती टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाजों में की जाती है और इसको उन्होंने साबित भी करके दिखाया है। नाथन लियोन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 165 मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने 31.22 के औसत से कुल 569 विकेट अपने नाम किए हैं। लियोन ने टेस्ट में जहां 539 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं वनडे में उनके नाम 29 और टी20 इंटरनेशनल में एक विकेट दर्ज है।
  • साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का भी इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में गेंद से दबदबा देखने को मिला है। रबाडा ने 238 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 24.26 के औसत से 560 विकेट हासिल किए हैं। रबाडा ने टेस्ट में जहां 327 विकेट लिए हैं तो वहीं वनडे में वह 162 विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि टी20 इंटरनेशनल में रबाडा के नाम 71 विकेट दर्ज है।
    Image Source : Getty
    साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का भी इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में गेंद से दबदबा देखने को मिला है। रबाडा ने 238 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 24.26 के औसत से 560 विकेट हासिल किए हैं। रबाडा ने टेस्ट में जहां 327 विकेट लिए हैं तो वहीं वनडे में वह 162 विकेट लेने में कामयाब रहे, जबकि टी20 इंटरनेशनल में रबाडा के नाम 71 विकेट दर्ज है।