Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Published on: August 17, 2023 13:21 IST
  • भारतीय क्रिकेट में वैसे तो युवराज सिंह को सिक्सर किंग का नाम मिला हुआ है। लेकिन जब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों की बात आती है तो युवराज टॉप पर नहीं हैं। आइए जानते हैं कौन से पांच भारतीय खिलाड़ी इस लिस्ट में टॉप पर हैं:-
    Image Source : Getty Image
    भारतीय क्रिकेट में वैसे तो युवराज सिंह को सिक्सर किंग का नाम मिला हुआ है। लेकिन जब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों की बात आती है तो युवराज टॉप पर नहीं हैं। आइए जानते हैं कौन से पांच भारतीय खिलाड़ी इस लिस्ट में टॉप पर हैं:-
  • 1- भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। उन्होंने अभी तक कुल 444 इंटरनेशनल मैचों की 465 पारियों में 534 छक्के लगाए हैं। अभी वह फिलहाल ब्रेक पर हैं लेकिन 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह नजर आएंगे।
    Image Source : Getty
    1- भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। उन्होंने अभी तक कुल 444 इंटरनेशनल मैचों की 465 पारियों में 534 छक्के लगाए हैं। अभी वह फिलहाल ब्रेक पर हैं लेकिन 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह नजर आएंगे।
  • 2- टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान और कैप्टन कूल नाम से मशहूर एमएस धोनी इस लिस्ट में भी दूसरे स्थान पर हैं। धोनी ने कुल 538 इंटरनेशनल मैचों की 526 पारियों में कुल 359 छक्के लगाए। धोनी ने 25 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
    Image Source : Getty
    2- टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान और कैप्टन कूल नाम से मशहूर एमएस धोनी इस लिस्ट में भी दूसरे स्थान पर हैं। धोनी ने कुल 538 इंटरनेशनल मैचों की 526 पारियों में कुल 359 छक्के लगाए। धोनी ने 25 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
  • 3- टीम इंडिया के मॉडर्न मास्टर विराट कोहली के नाम ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जो दर्ज नहीं है। इस लिस्ट में भी वह तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने कुल 501 इंटरनेशनल मैचों की 559 पारियों में 279 छक्के लगाए हैं। वह भी अब 2 सितंबर को एशिया कप 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे।
    Image Source : Getty
    3- टीम इंडिया के मॉडर्न मास्टर विराट कोहली के नाम ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जो दर्ज नहीं है। इस लिस्ट में भी वह तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने कुल 501 इंटरनेशनल मैचों की 559 पारियों में 279 छक्के लगाए हैं। वह भी अब 2 सितंबर को एशिया कप 2023 को पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे।
  • 4- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले द ग्रेट सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। वैसे बहुत कम ऐसा होता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी रिकॉर्ड में सचिन टॉप 3 में ना हों। उन्होंने कुल 664 इंटरनेशनल मैचों की 782 पारियों में 264 छक्के लगाए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
    Image Source : pti
    4- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले द ग्रेट सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। वैसे बहुत कम ऐसा होता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी रिकॉर्ड में सचिन टॉप 3 में ना हों। उन्होंने कुल 664 इंटरनेशनल मैचों की 782 पारियों में 264 छक्के लगाए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
  • 5- सिक्सर किंग युवराज सिंह का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। युवराज सिंह ने कुल 402 इंटरनेशनल मैचों की 391 पारियों में 251 छक्के लगाए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
    Image Source : Getty Image
    5- सिक्सर किंग युवराज सिंह का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। युवराज सिंह ने कुल 402 इंटरनेशनल मैचों की 391 पारियों में 251 छक्के लगाए। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।