Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Published on: August 05, 2023 12:34 IST
  • भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी खास पीछे नहीं हैं। अगर इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को देखें तो इसकी टॉप 5 की लिस्ट बेहद दिलचस्प है। आइए देखते हैं कौन हैं सबसे ज्यादा T20I अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी:-
    Image Source : Getty
    भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी खास पीछे नहीं हैं। अगर इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को देखें तो इसकी टॉप 5 की लिस्ट बेहद दिलचस्प है। आइए देखते हैं कौन हैं सबसे ज्यादा T20I अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी:-
  • 1- विराट कोहली जहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा 4008 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं इस फॉर्मेट में अर्धशतक भी उन्हीं के नाम दुनियाभर में सबसे ज्यादा दर्ज हैं। विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल में कुल 37 अर्धशतक लगाए हैं। विराट के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक भी दर्ज है जो उन्होंने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था।
    Image Source : Getty
    1- विराट कोहली जहां दुनियाभर में सबसे ज्यादा 4008 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं इस फॉर्मेट में अर्धशतक भी उन्हीं के नाम दुनियाभर में सबसे ज्यादा दर्ज हैं। विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल में कुल 37 अर्धशतक लगाए हैं। विराट के नाम इस फॉर्मेट में एक शतक भी दर्ज है जो उन्होंने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था।
  • 2- भारतीय बल्लेबाजों द्वारा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं कप्तान रोहित शर्मा। रोहित के नाम 148 टी20 मैचों में 3853 रन दर्ज हैं। उन्होंने इसमें 29 अर्धशतक और सबसे ज्यादा चार शतक भी लगाए हैं। टी20 इंटरनेशनल शतकों के मामले में रोहित भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं।
    Image Source : Getty
    2- भारतीय बल्लेबाजों द्वारा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं कप्तान रोहित शर्मा। रोहित के नाम 148 टी20 मैचों में 3853 रन दर्ज हैं। उन्होंने इसमें 29 अर्धशतक और सबसे ज्यादा चार शतक भी लगाए हैं। टी20 इंटरनेशनल शतकों के मामले में रोहित भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं।
  • 3- टीम इंडिया के लिए मात्र 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 2265 रन बनाने वाले केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। राहुल ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में कुल 22 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। उनका टी20 इंटरनेशनल में पिछले करीब एक डेढ़ साल से फॉर्म खराब है लेकिन उनकी शुरुआत शानदार रही थी।
    Image Source : AP
    3- टीम इंडिया के लिए मात्र 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 2265 रन बनाने वाले केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। राहुल ने भारत के लिए इस फॉर्मेट में कुल 22 अर्धशतक और एक शतक लगाया है। उनका टी20 इंटरनेशनल में पिछले करीब एक डेढ़ साल से फॉर्म खराब है लेकिन उनकी शुरुआत शानदार रही थी।
  • 4- सूर्युकमार यादव ने साल 2021 में ही अपना इंटरनेशनल और टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने 49 मुकाबले ही खेले हैं और 1696 रन इस फॉर्मेट में बना दिए हैं। इतना ही नहीं वह करीब 8-9 महीनों से लगातार नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतक दर्ज हैं। सबसे खास बात है कि इतने कम समय में ही वह तीन शतक भी इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं।
    Image Source : Getty
    4- सूर्युकमार यादव ने साल 2021 में ही अपना इंटरनेशनल और टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने 49 मुकाबले ही खेले हैं और 1696 रन इस फॉर्मेट में बना दिए हैं। इतना ही नहीं वह करीब 8-9 महीनों से लगातार नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतक दर्ज हैं। सबसे खास बात है कि इतने कम समय में ही वह तीन शतक भी इस फॉर्मेट में लगा चुके हैं।
  • 5- भारत के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले शिखर धवन इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में कुल 1759 रन बनाए हैं। फिलहाल वह काफी समय से टीम से बाहर हैं और अब उनके करियर पर ब्रेक लगा हुआ है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में 11 अर्धशतक लगाए हैं।
    Image Source : Getty
    5- भारत के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले शिखर धवन इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में कुल 1759 रन बनाए हैं। फिलहाल वह काफी समय से टीम से बाहर हैं और अब उनके करियर पर ब्रेक लगा हुआ है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में 11 अर्धशतक लगाए हैं।