विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के इस संस्करण में कुछ ही मुकाबले बाकी हैं। जून में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल है। इस बीच हम आपको बताते हैं कि अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर किसने बनाया है।
Image Source : ap
जो रूट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक तो लगाए ही हैं, साथ ही उनके नाम सबसे ज्यादा 50 प्लस के स्कोर भी है। उन्होंने 64 मुकाबले खेलकर 39 बार 50 से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक 51 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वे 33 बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं।
Image Source : getty
ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ की बात की जाए तो वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 51 मैच खेलकर अब तक 29 बार 50 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को इस सीरीज में अभी कुछ और मैच खेलने का मौका मिलेगा, इसलिए उनके पास नंबर बढ़ाने का मौका रहेगा।
Image Source : getty
पाकिस्तान के कप्तान रहे बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 36 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वे 26 बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस बार पाकिस्तान की हालत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में काफी खस्ता रही। टीम आखिरी पायदान पर है।
Image Source : getty
इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस लिस्ट में नंबर 5 पर आते हैं। उन्होंने विश्व टेट चैंपियनशिप 53 मैच खेलकर 24 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। इंग्लैंड का प्रदर्शन भी इस चक्र में काफी फीका ही नजर आया है।