Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey Published on: April 19, 2024 14:08 IST
  • T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
    Image Source : Getty
    T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम पर है। अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में साल 2007 में हुआ पहला संस्करण खेला था और उसके बाद उन्होंने आखिरी बार इस मेगा इवेंट के साथ 2016 में खेला। अफरीदी ने इस दौरान 34 मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 18.82 के औसत से जहां 546 रन बनाए तो वहीं वह 5 बार डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
    Image Source : Getty
    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम पर है। अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में साल 2007 में हुआ पहला संस्करण खेला था और उसके बाद उन्होंने आखिरी बार इस मेगा इवेंट के साथ 2016 में खेला। अफरीदी ने इस दौरान 34 मैचों की 32 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 18.82 के औसत से जहां 546 रन बनाए तो वहीं वह 5 बार डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
  • श्रीलंकाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दिलशान ने वर्ल्ड कप में 35 मैचों की 34 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 30.93 के औसत से 897 रन तो बनाए हैं, लेकिन इस दौरान वह 5 बाक डक पर भी पवेलियन लौट गए हैं।
    Image Source : Getty
    श्रीलंकाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दिलशान ने वर्ल्ड कप में 35 मैचों की 34 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 30.93 के औसत से 897 रन तो बनाए हैं, लेकिन इस दौरान वह 5 बाक डक पर भी पवेलियन लौट गए हैं।
  • आयरलैंड टीम के खिलाड़ी जॉर्ज डॉकरेल का टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से रिकॉर्ड काफी ज्यादा खराब देखने को मिला है। डॉकरेल ने 16 मैच खेले हैं, जिसमें 8 बार उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, इस दौरान वह 14.28 के औसत से 100 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। वहीं डॉकरेल इसमें से 4 पारियों में डक पर पवेलियन लौट गए हैं।
    Image Source : Getty
    आयरलैंड टीम के खिलाड़ी जॉर्ज डॉकरेल का टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से रिकॉर्ड काफी ज्यादा खराब देखने को मिला है। डॉकरेल ने 16 मैच खेले हैं, जिसमें 8 बार उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, इस दौरान वह 14.28 के औसत से 100 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। वहीं डॉकरेल इसमें से 4 पारियों में डक पर पवेलियन लौट गए हैं।
  • स्कॉटलैंड के खिलाड़ी कैलम मैक्लोएड का टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 13 मैचों में 11 बार बल्लेबाजी का मौका मिलने पर 4 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। मैक्लोएड 8.45 के औसत से सिर्फ 93 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं।
    Image Source : Getty
    स्कॉटलैंड के खिलाड़ी कैलम मैक्लोएड का टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 13 मैचों में 11 बार बल्लेबाजी का मौका मिलने पर 4 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए हैं। मैक्लोएड 8.45 के औसत से सिर्फ 93 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं।
  • साल 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम से खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रोल्फ वन डर मर्व ने इस मेगा इवेंट में पिछली बार नीदरलैंड्स की टीम से खेला था। रोल्फ वन डर मर्व ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 13 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और इस दौरान वह 4 बार डक पर पवेलियन लौट गए हैं। वन डर मर्व ने अब तक सिर्फ 2.11 के औसत से 19 रन ही बनाए हैं।
    Image Source : Getty
    साल 2009 के टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम से खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रोल्फ वन डर मर्व ने इस मेगा इवेंट में पिछली बार नीदरलैंड्स की टीम से खेला था। रोल्फ वन डर मर्व ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 13 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और इस दौरान वह 4 बार डक पर पवेलियन लौट गए हैं। वन डर मर्व ने अब तक सिर्फ 2.11 के औसत से 19 रन ही बनाए हैं।