चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी जोरों पर है। टीमों का ऐलान भी शुरू हो गया है। 19 फरवरी को इसका पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच आपको चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ फैक्ट्स से हम रूबरू करा रहे हैं। आज अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले एमएस धोनी की बात की जाए।
Image Source : getty
चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने और स्टंप करने वाले खिलाड़ी की बात की जाए तो वहां पर श्रीलंका के कुमार संगकारा नंबर एक पर हैं। उन्होंने साल 2000 से लेकर 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 22 मैच खेलकर कुल मिलकर 33 डिस्मिसल किए हैं। संगकारा ने 28 तो कैच पकड़े हैं और 5 बल्लेबाजों को स्टंप कर पवेलियन भेजा है।
Image Source : getty
एडम गिलक्रिस्ट इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर्स में शुमार एडम गिलक्रिस्ट ने साल 1998 से लेकर 2006 तक चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की ओर से हिस्सा लिया। इस दौरान 13 मैच खेलकर ही उन्होंने 25 डिस्मिसल किए हैं। उन्होंने 23 कैच पकड़े हैं और दो बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है।
Image Source : getty
भारत के एमएस धोनी नंबर तीन पर आते हैं। उन्होंने साल 2006 से लेकर 2017 तक चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया। उन्होंने कुल 16 मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी में खेले हैं। इस दौरान 19 डिस्मिसल किए हैं। धोनी ने 15 कैच विकेट के पीछे पकड़े हैं और साथ ही 4 स्टंप किए हैं।
Image Source : getty
साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में नंबर 4 पर आते हैं। मार्क बाउचर साल 1998 से लेकर 2009 तक चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए। इस दौरान 17 मैच खेलकर उन्होंने 19 डिस्मिसल किए हैं। उन्होंने 17 कैच पकड़े और दो बल्लेबाजों को स्टंप किया।
Image Source : getty
न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम का नाम भी इस लिस्ट में आता है। उन्होंने साल 2004 से लेकर 2013 तक चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम की ओर से हिस्सा लिया। उन्होंने 14 मैच खेलकर 15 डिस्मिसल किए हैं। उन्होंने इसमें से 14 कैच पकड़े और एक बल्लेबाज को स्टंप आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।