Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप 5 विकेटकीपर्स की लिस्ट

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप 5 विकेटकीपर्स की लिस्ट

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4 Published on: August 26, 2023 13:38 IST
  • एशिया कप की शुरुआत 1984 से हुई थी और तब यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। उसके बाद साल 2016 में पहली बार टी20 फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। साल 2022 में दोबारा टी20 फॉर्मेट में एशिया कप हुआ। अब 2023 में इसका ओवरऑल 16वां और वनडे फॉर्मेट का 14वां संस्करण होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास के पांच बेस्ट विकेटकीपर्स के बारे में:-
    Image Source : Getty
    एशिया कप की शुरुआत 1984 से हुई थी और तब यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। उसके बाद साल 2016 में पहली बार टी20 फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। साल 2022 में दोबारा टी20 फॉर्मेट में एशिया कप हुआ। अब 2023 में इसका ओवरऑल 16वां और वनडे फॉर्मेट का 14वां संस्करण होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास के पांच बेस्ट विकेटकीपर्स के बारे में:-
  • 1- एमएस धोनी का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। वह भारत के सबसे सफल कप्तान ही नहीं बल्कि विकेटकीपर्स में से भी एक रहे हैं। एशिया कप के इतिहास में उन्होंने 19 मैच खेले और कुल 36 शिकार किए। इसमें उनके 25 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल हैं। वह 2008 से 2018 तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे।
    Image Source : Getty
    1- एमएस धोनी का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। वह भारत के सबसे सफल कप्तान ही नहीं बल्कि विकेटकीपर्स में से भी एक रहे हैं। एशिया कप के इतिहास में उन्होंने 19 मैच खेले और कुल 36 शिकार किए। इसमें उनके 25 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल हैं। वह 2008 से 2018 तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे।
  • 2- श्रीलंका के पूर्व दिग्गज और महान खिलाड़ी कुमार संगकारा ने एशिया कप के इतिहास में 24 मैच खेलते हुए कुल 36 शिकार किए। वह 2004 से 2014 तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे। उन्होंने इस दौरान 27 कैच, 9 स्टंपिंग करते हुए बल्लेबाजों का विकेट के पीछे से शिकार किया।
    Image Source : Getty
    2- श्रीलंका के पूर्व दिग्गज और महान खिलाड़ी कुमार संगकारा ने एशिया कप के इतिहास में 24 मैच खेलते हुए कुल 36 शिकार किए। वह 2004 से 2014 तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे। उन्होंने इस दौरान 27 कैच, 9 स्टंपिंग करते हुए बल्लेबाजों का विकेट के पीछे से शिकार किया।
  • 3- पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान ने 1995 से 2004 तक एशिया कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 14 मैच खेले। उनके नाम विकेट के पीछे कुल 17 शिकार दर्ज हैं, जिसमें 12 कैच और 5 स्टंपिंग शामिल हैं।
    Image Source : Getty
    3- पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोइन खान ने 1995 से 2004 तक एशिया कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 14 मैच खेले। उनके नाम विकेट के पीछे कुल 17 शिकार दर्ज हैं, जिसमें 12 कैच और 5 स्टंपिंग शामिल हैं।
  • 4- बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने 2008 से 2018 तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वह इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने एशिया कप में कुल 21 मैच खेलते हुए 17 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए हैं। विकेट के पीछे उन्होंने 14 कैच लिए और 3 स्टंपिंग की हैं।
    Image Source : Getty
    4- बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने 2008 से 2018 तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वह इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने एशिया कप में कुल 21 मैच खेलते हुए 17 शिकार विकेटकीपर के तौर पर किए हैं। विकेट के पीछे उन्होंने 14 कैच लिए और 3 स्टंपिंग की हैं।
  • 5- श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन कुरुप्पु 1984 से 1988 तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे। इस खिलाड़ी ने एशिया कप में कुल 9 मैच खेले। बतौर विकेटकीपर उनके नाम 14 शिकार दर्ज हैं जिसमें 12 कैच और दो स्टंपिंग शामिल हैं।
    Image Source : Getty
    5- श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन कुरुप्पु 1984 से 1988 तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे। इस खिलाड़ी ने एशिया कप में कुल 9 मैच खेले। बतौर विकेटकीपर उनके नाम 14 शिकार दर्ज हैं जिसमें 12 कैच और दो स्टंपिंग शामिल हैं।