स्टीव स्मिथ ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक और शतक लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और अपने ही साथी मार्नस लाबुशेन को पीछे कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज आखिर कौन हैं।
Image Source : getty
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अब तक 64 मैच खेलकर 18 शतक लगा चुके हैं। उनकी बराबरी कर पाना भी मुश्किल है। जो रूट अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने डब्ल्यूटीसी के इतिहास में पांच हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
Image Source : getty
स्टीव स्मिथ अब छलांग लगाकर सीधे नंबर दो पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ ने 51 मैच अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेले हैं और इस दौरान 12 शतक वे लगा चुके हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने 3900 रन भी पूरे करने में कामयाबी हासिल कर ली है।
Image Source : getty
न्यूजीलैंड के कप्तान रहे केन विलियमसन अब तीसरे नंबर पर चले गए हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 28 मैच खेलकर केन विलियमसन ने 11 शतक लगाए हैं। वे अब तक इस टूर्नामेंट में 28 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
Image Source : getty
मार्नस लाबुशेन भी उनकी बराबरी पर ही हैं। हालांकि मार्नस लाबुशेन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 11 शतक लगाने के लिए 51 मैच खेलने पड़े हैं। वे चार हजार से ज्यादा रन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
Image Source : getty
रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में आता हैं। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 40 मैच खेलकर नौ शतक लगाने का काम किया है। उनका फार्म इस वक्त भले ही ठीक नहीं चल रहा हो, लेकिन वे आईसीसी डब्ल्यूटीसी में 27 से ज्यादा रन बना चुके हैं।