आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज साल 2019 में किया था। तब से लेकर अब तक दो बार फाइनल खेले जा चुके हैं। तीसरा सीजन अभी चल रहा है, जिसका फाइनल साल 2025 में होगा। इस बीच कुछ आंकड़ों पर आपको नजर जरूर डालनी चाहिए।
Image Source : AP
आईसीसी डब्ल्यूटीसी यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शुरू से लेकर अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने का काम इंग्लैंड के जो रूट ने किया है। जो रूट ने साल 2019 से लेकर अब तक डब्ल्यूटीसी में 56 मैच खेलकर 14 शतक ठोके हैं। उनके नाम 20 अर्धशतक भी हैं।
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। मार्नस ने साल 2019 से लेकर अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 45 मुकाबले खेलकर 11 सेंचुरी लगाई हैं। उनके नाम इस टूर्नामेंट में 19 अर्धशतक भी हैं।
Image Source : AP
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन की बात की जाए तो उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 23 मैच खेलकर 10 शतक लगाए हैं। उनके नाम 3 अर्धशतक भी हैं। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा किसी ने भी 10 से ज्यादा सेंचुरी नहीं लगाई हैं।
Image Source : pti
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 32 मुकाबले खेलकर 9 शतक लगाने का काम किया है। उन्होंने 7 अर्धशतक भी डब्ल्यूटीसी में अब तक लगाए हैं।
Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी रोहित शर्मा के ही बराबर 9 शतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक लगाए हैं। हालांकि स्मिथ 45 मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम 17 अर्धशतक हैं।