साल 1999 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में वनडे सीरीज दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 213 रन बनाए।
इस मैच में न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे जिसमें ब्रायन यंग, रोजर ट्वोसी, कप्तान डियोन नेश, क्रिस हैरिस और डेनियल विट्टोरी शामिल थे।
न्यूजीलैंड के 213 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से से भी 3 खिलाड़ी- अजय जडेजा, निखिल चोपड़ा और जवागल श्रीनाथ भी रन आउट हुए।
इस तरह इस वनडे मैच में कुल 8 बल्लेबाज रन आउट हुए। इसी के साथ नेपियर वनडे के नाम सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों के रन आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दिलचस्प बात ये है कि इस वनडे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने 8.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में सचिन ने मैट होर्न, एडम परोरे और गैविन लॉर्सन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
संपादक की पसंद