IPL में सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले टॉप 3 खिलाड़ियों की लिस्ट
IPL में सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने वाले टॉप 3 खिलाड़ियों की लिस्ट
Written By: Rishikesh Singh Published on: January 23, 2025 22:31 IST
Image Source : Getty
IPL के कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। कई खिलाड़ी आज भी ऐसे हैं जो पहले सीजन से इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी आईपीएल के पहले ही सीजन से खेल रहे हैं। इस दौरान कई बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस बल्लेबाज ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंदों का सामना किया है।
Image Source : Getty
आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है। उन्होंने आईपीएल में कुल 2031 डॉट गेंदे खेली हैं। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर की 33.5% गेंद डॉट खेली हैं।
Image Source : Getty
इस लिस्ट में अगला नाम इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल के रिटायर हो चुके शिखर धवन का है। शिखर धवन में अपने आईपीएल करियर में कुल 1977 गेंदें डॉट खेली है। जोकि उनके आईपीएल करियर 37.1% गेंद होता है।
Image Source : Getty
लिस्ट में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का है। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 1909 गेंदें डॉट खेली है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईपीएल में काफी कमला का प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।