Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में एक भारतीय

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में एक भारतीय

Abhishek Pandey Written By: Abhishek Pandey @anupandey29 Published on: November 16, 2024 20:29 IST
  • टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए तेज से रन बनाना तो आसान काम है लेकिन एक बल्लेबाज के लिए उसे बड़ी पारी में बदलना थोड़ा मुश्किल काम दिखता है। पिछले एक दशक में जहां बल्लेबाज पहले ज्यादा आक्रामक होते दिखे हैं तो वहीं टीमों का स्कोर भी आसानी से 200 के पार पहुंचते हुए दिखा है। इसी बीच हम आपको टी20 क्रिकेट के ऐसे टॉप-5 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेली है।
    Image Source : Getty
    टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए तेज से रन बनाना तो आसान काम है लेकिन एक बल्लेबाज के लिए उसे बड़ी पारी में बदलना थोड़ा मुश्किल काम दिखता है। पिछले एक दशक में जहां बल्लेबाज पहले ज्यादा आक्रामक होते दिखे हैं तो वहीं टीमों का स्कोर भी आसानी से 200 के पार पहुंचते हुए दिखा है। इसी बीच हम आपको टी20 क्रिकेट के ऐसे टॉप-5 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेली है।
  • वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले आक्रामक खिलाड़ी क्रिस गेल अभी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी है। गेल ने 463 टी20 मैचों में खेलते हुए 36.22 के औसत से जहां 14562 रन बनाए हैं, तो वहीं उनके नाम 22 शतकीय पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसके अलावा गेल ने 88 अर्धशतकीय पारियां भी टी20 क्रिकेट में खेली हैं।
    Image Source : Getty
    वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले आक्रामक खिलाड़ी क्रिस गेल अभी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी है। गेल ने 463 टी20 मैचों में खेलते हुए 36.22 के औसत से जहां 14562 रन बनाए हैं, तो वहीं उनके नाम 22 शतकीय पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसके अलावा गेल ने 88 अर्धशतकीय पारियां भी टी20 क्रिकेट में खेली हैं।
  • पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम टी20 क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं जिसमें उन्होंने 305 मैचों में अब तक खेलते हुए 43.78 के औसत से जहां 10945 रन बनाए हैं तो वहीं उनके नाम 11 शतकीय और 90 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। बाबर टी20 क्रिकेट में 18 बार बिना खाता खोले भी पवेलियन लौटे हैं।
    Image Source : Getty
    पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम टी20 क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं जिसमें उन्होंने 305 मैचों में अब तक खेलते हुए 43.78 के औसत से जहां 10945 रन बनाए हैं तो वहीं उनके नाम 11 शतकीय और 90 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। बाबर टी20 क्रिकेट में 18 बार बिना खाता खोले भी पवेलियन लौटे हैं।
  • टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और तीनों फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने अब तक इस फॉर्मेट में कुल 399 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 41.43 के औसत से 12886 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 9 शतकीय पारियां तो वहीं 97 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
    Image Source : Getty
    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और तीनों फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने अब तक इस फॉर्मेट में कुल 399 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 41.43 के औसत से 12886 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 9 शतकीय पारियां तो वहीं 97 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लिंजर का भी टी20 क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड बल्ले से देखने को मिलता है। उन्होंने अपने करियर में कुल 206 टी20 मैचों में खेलते हुए 34.45 के औसत से कुल 5960 रन बनाए तो वहीं 8 शतकीय और 33 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए। इसके अलावा क्लिंजर 12 बार टी20 फॉर्मेट में बिना खाता खोले भी पवेलियन लौट गए थे।
    Image Source : Getty
    ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लिंजर का भी टी20 क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड बल्ले से देखने को मिलता है। उन्होंने अपने करियर में कुल 206 टी20 मैचों में खेलते हुए 34.45 के औसत से कुल 5960 रन बनाए तो वहीं 8 शतकीय और 33 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए। इसके अलावा क्लिंजर 12 बार टी20 फॉर्मेट में बिना खाता खोले भी पवेलियन लौट गए थे।
  • साउथ अफ्रीकी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिली रोसू इस लिस्ट में अभी 5वें नंबर पर हैं, जिसमें रोसू ने टी20 फॉर्मेट में कुल 360 मैचों में 29.93 के औसत से 9039 रन बनाए हैं, तो वहीं उनके बल्ले से 8 शतक देखने को मिले हैं, इसके अलावा रोसू 53 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए हैं।
    Image Source : Getty
    साउथ अफ्रीकी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिली रोसू इस लिस्ट में अभी 5वें नंबर पर हैं, जिसमें रोसू ने टी20 फॉर्मेट में कुल 360 मैचों में 29.93 के औसत से 9039 रन बनाए हैं, तो वहीं उनके बल्ले से 8 शतक देखने को मिले हैं, इसके अलावा रोसू 53 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए हैं।