Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL के एक सीजन में 20 करोड़ से ज्यादा पैसे लेने वाले खिलाड़ी, विराट कोहली लिस्ट में हुए शामिल

IPL के एक सीजन में 20 करोड़ से ज्यादा पैसे लेने वाले खिलाड़ी, विराट कोहली लिस्ट में हुए शामिल

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh Published on: November 01, 2024 21:05 IST
  • आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने हाल ही में अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है। इस दौरान तीन टीमें ऐसी रही जिन्होंने अपने एक-एक खिलाड़ी को 20+ करोड़ की रकम दी है। आईपीएल में अक्सर ऐसा देखने को नहीं मिलता है। आईपीएल में बहुत कम ही मौकों पर खिलाड़ियों को 20 करोड़ दिए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में किन खिलाड़ियों को 20+ करोड़ रुपये की रकम दी गई है।
    Image Source : PTI
    आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने हाल ही में अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है। इस दौरान तीन टीमें ऐसी रही जिन्होंने अपने एक-एक खिलाड़ी को 20+ करोड़ की रकम दी है। आईपीएल में अक्सर ऐसा देखने को नहीं मिलता है। आईपीएल में बहुत कम ही मौकों पर खिलाड़ियों को 20 करोड़ दिए गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास में किन खिलाड़ियों को 20+ करोड़ रुपये की रकम दी गई है।
  • इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है। मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि उन्होंने उस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे प्लेयर हैं। मिचेल स्टार्क ने उस सीजन सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
    Image Source : PTI
    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है। मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि उन्होंने उस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे प्लेयर हैं। मिचेल स्टार्क ने उस सीजन सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
  • दूसरा नाम हेनरिक क्लासेन का है। क्लासेन को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 23 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। यह आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी प्राइस मनी है जो किसी खिलाड़ी को दी गई है। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन टी20 क्रिकेट में काफी कमाल के फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं।
    Image Source : PTI
    दूसरा नाम हेनरिक क्लासेन का है। क्लासेन को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए 23 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। यह आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी प्राइस मनी है जो किसी खिलाड़ी को दी गई है। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन टी20 क्रिकेट में काफी कमाल के फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं।
  • लिस्ट में तीसरा नाम अब विराट कोहली का शामिल हो गया है। विराट कोहली को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करने के लिए आरसीबी की टीम ने 21 करोड़ रुपए दिए हैं। विराट कोहली को इससे पहले कभी भी इतने पैसे आरसीबी की टीम ने नहीं दिए हैं। यह पहली बार है जब उन्हें रोकने के लिए इतने पैसे दिए गए हैं।
    Image Source : PTI
    लिस्ट में तीसरा नाम अब विराट कोहली का शामिल हो गया है। विराट कोहली को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन करने के लिए आरसीबी की टीम ने 21 करोड़ रुपए दिए हैं। विराट कोहली को इससे पहले कभी भी इतने पैसे आरसीबी की टीम ने नहीं दिए हैं। यह पहली बार है जब उन्हें रोकने के लिए इतने पैसे दिए गए हैं।
  • वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी इस लिस्ट में अब शामिल हो गए हैं। पूरन इस साल टी20 क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में नजर आए। दुनियाभर में खेली जा रही टी20 लीग में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीमों को मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। इस कारण उन्हें आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया है।
    Image Source : PTI
    वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी इस लिस्ट में अब शामिल हो गए हैं। पूरन इस साल टी20 क्रिकेट में कमाल के फॉर्म में नजर आए। दुनियाभर में खेली जा रही टी20 लीग में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीमों को मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। इस कारण उन्हें आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया है।
  • लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम पैट कमिंस का है। पैट कमिंस की कप्तानी में पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल तक पहुंची थी। उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में खरीदा था। किसी ने नहीं सोचा था कि हैदराबाद की टीम उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगाएगी। हालांकि उन्हें इसका फायदा भी हुआ।
    Image Source : PTI
    लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम पैट कमिंस का है। पैट कमिंस की कप्तानी में पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल तक पहुंची थी। उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन के दौरान हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में खरीदा था। किसी ने नहीं सोचा था कि हैदराबाद की टीम उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगाएगी। हालांकि उन्हें इसका फायदा भी हुआ।