ऑस्ट्रेलिया में इन विदेशी बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, विराट टॉप 5 में मौजूद
ऑस्ट्रेलिया में इन विदेशी बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, विराट टॉप 5 में मौजूद
Written By: Rishikesh Singh Published on: August 28, 2024 6:00 IST
Image Source : getty
क्रिकेट के सबसे सफल टीमों की बात जब भी की जाएगी उसमें ऑस्ट्रेलिया का नाम जरूर शामिल होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होता है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में किन विदेशी बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं। विराट के अलावा इस लिस्ट में एक और भारतीय बल्लेबाज है।
Image Source : getty
विव रिचर्ड्स ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कुल 95 मैचों की 106 पारियों में 4529 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए वह सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उनका औसत ऑस्ट्रेलिया में 45.74 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वाधिक स्कोर 208 रनों का रहा है।
Image Source : getty
इस लिस्ट में दूसरा नाम भी वेस्टइंडीज के ही बल्लेबाज का है। डेसमंड हेन्स ने वेस्टइंडीज के लिए 115 मैचों की 132 पारियों में 4238 रन बनाए हैं। डेसमंड हेन्स का ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक स्कोर 143 रनों का है। वहीं उनका औसत 35.02 का है।
Image Source : getty
भारत के विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 56.16 की औसत से 3426 रन बनाए हैं। विराट कोहली का औसत इस लिस्ट में सबसे बेस्ट है। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक स्कोर 169 रनों का है।
Image Source : getty
ब्रायन लारा इस लिस्ट में तीसरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं। ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया में 71 पारियों में 41.09 की औसत से 3370 रन बनाए हैं। लारा ने अपनी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में कई बड़ी पारियां खेली है। उन्होंने साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
Image Source : getty
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 5वें स्थान पर मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 67 पारियों में 3300 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर इस दौरान 241 रनों का रहा है। सचिन तेंदुलकर के कारण टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में कई बड़े मुकाबले जीते हैं।