Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh Published on: September 10, 2024 20:30 IST
  • किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने में गेंदबाजों का रोल काफी अहम माना जाता रहा है। हाल ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। गेंदबाजों के कारण भारतीय टीम ने उस पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। इसके अलावा टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर भी तय किया था, जिसमें गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रही थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के लिए किन गेंदबाजों ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे।
    Image Source : Getty
    किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने में गेंदबाजों का रोल काफी अहम माना जाता रहा है। हाल ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। गेंदबाजों के कारण भारतीय टीम ने उस पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। इसके अलावा टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर भी तय किया था, जिसमें गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रही थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के लिए किन गेंदबाजों ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में सबसे ज्यादा विकेट झटके थे।
  • भारतीय स्टार पेसर मोहम्मद शमी लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी काफी कमाल के फॉर्म में रहते हैं। शमी ने आईसीसी के नॉकऑउट मैचों में टीम इंडिया के लिए कुल 18 विकेट झटके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही वह लिस्ट में टॉप पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा था।
    Image Source : Getty
    भारतीय स्टार पेसर मोहम्मद शमी लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी काफी कमाल के फॉर्म में रहते हैं। शमी ने आईसीसी के नॉकऑउट मैचों में टीम इंडिया के लिए कुल 18 विकेट झटके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही वह लिस्ट में टॉप पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा था।
  • जहीर खान भी लिस्ट का हिस्सा हैं। वह दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जहीर खान ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में 17 विकेट झटके हैं। जहीर खान ने आखिरी बार साल 2012 में भारत के लिए किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेला था। जहीर ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है।
    Image Source : Getty
    जहीर खान भी लिस्ट का हिस्सा हैं। वह दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जहीर खान ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में 17 विकेट झटके हैं। जहीर खान ने आखिरी बार साल 2012 में भारत के लिए किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेला था। जहीर ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है।
  • लिस्ट में तीसरा नाम अश्विन का है। अश्विन आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए हमेशा से एक अहम खिलाड़ी रहे हैं। अश्विन ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में कुल 16 विकेट झटके हैं। अश्विन ने भारत के लिए दो आईसीसी ट्रॉफी जीती है। जिसमें वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल है।
    Image Source : Getty
    लिस्ट में तीसरा नाम अश्विन का है। अश्विन आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए हमेशा से एक अहम खिलाड़ी रहे हैं। अश्विन ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में कुल 16 विकेट झटके हैं। अश्विन ने भारत के लिए दो आईसीसी ट्रॉफी जीती है। जिसमें वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 शामिल है।
  • भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी लिस्ट का हिस्सा हैं। सचिन ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में 15 विकेट झटके हैं।
    Image Source : Getty
    भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी लिस्ट का हिस्सा हैं। सचिन ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में 15 विकेट झटके हैं।