-
Image Source : getty
पाकिस्तानी टीम हमेशा से ही अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। लेकिन पाकिस्तानी टीम में कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे, , जिन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता और दुनिया के हर मैदान पर अपना लोहा मनवाया। इनमें इंजमाम उल हक, जावेद मियांदाद, मिस्बाह उल हक शामिल हैं। आइए जानते हैं, पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं।
-
Image Source : getty
पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन यूनिस खान ने बनाए हैं। वह पाकिस्तान के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 10099 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।
-
Image Source : icc twitter
जावेद मियांदाद पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट मैचों में 8832 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक शामिल हैं। उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 280 रन रहा है। जावेद की गिनती दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में होती है।
-
Image Source : getty
इंजमाम उल हक कुछ समय के लिए पाकिस्तानी टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 1992 में टेस्ट में डेब्यू किया था और आखिरी साल 2007 में खेला था। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 119 टेस्ट मैचों में 8829 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
-
Image Source : getty
मोहम्मद युसुफ ने पाकिस्तानी टीम के लिए साल 1998 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने आखिरी टेस्ट साल 2010 में खेला। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट मैचों में 7530 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 24 शतक दर्ज हैं।
-
Image Source : getty
अजहर अली ने पाकिस्तानी टीम के लिए 97 टेस्ट मैचों में 7142 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे। टेस्ट क्रिकेट में अजहर के नाम पर एक तिहरा शतक भी दर्ज है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए साल 2010 से 2022 के बीच में टेस्ट मैच खेले।