Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. KKR vs RR : मोर्गन की तूफानी पारी के बाद कमिंस ने राजस्थान को किया ढेर, कायम रखी प्लेऑफ की उम्मीत

KKR vs RR : मोर्गन की तूफानी पारी के बाद कमिंस ने राजस्थान को किया ढेर, कायम रखी प्लेऑफ की उम्मीत

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 02, 2020 10:20 IST
  • आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
    Image Source : IPLT20.com

    आईपीएल 2020 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रनों से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।

  • पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को आर्चर ने राणा के रूप में शुरुआती झटका दिया। राणा एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हुए।
    Image Source : IPLT20.com

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को आर्चर ने राणा के रूप में शुरुआती झटका दिया। राणा एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हुए।

  • दूसरे छोर पर खड़े गिल ने 36, त्रिपाठी ने 36, मोर्गन ने 68* और रसेल ने 25 रन की पारी खेलकर टीम को 191 के स्कोर तक पहुंचाया।
    Image Source : IPLT20.com

    दूसरे छोर पर खड़े गिल ने 36, त्रिपाठी ने 36, मोर्गन ने 68* और रसेल ने 25 रन की पारी खेलकर टीम को 191 के स्कोर तक पहुंचाया।

  • स्टोक्स और उथप्पा ने पहले ही ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 19 रन जोड़े। इस दौरान उथप्पा कमिंस की आखिरी गेंद पर आउट हो गए।
    Image Source : IPLT20.com

    स्टोक्स और उथप्पा ने पहले ही ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 19 रन जोड़े। इस दौरान उथप्पा कमिंस की आखिरी गेंद पर आउट हो गए।

  • इसके बाद केकेआर ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 131 रन पर ही रोक दिया। इस दौरान कमिंस ने 4, मावी और चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।
    Image Source : IPLT20.com

    इसके बाद केकेआर ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 131 रन पर ही रोक दिया। इस दौरान कमिंस ने 4, मावी और चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।