Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. कोहली-अनुष्का का प्रेम फिर चढ़ा परवान, दोनों दिखे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर

कोहली-अनुष्का का प्रेम फिर चढ़ा परवान, दोनों दिखे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर

India TV Sports Desk
Published : June 15, 2016 16:45 IST
  • इंडियन क्रिकेट के पोस्टर बॉय विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा के ब्रेकअप और पैचअप की ख़बरें आती जाती रही हैं। कुछ महीने पहले ही ख़बर उड़ी थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है लेकिन बाद में ये निराधार साबित हुई। अब तो दोनों पहले की तरह कुलेआम घूमते नज़र आ रहे हैं और हाल ही में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोनों देखे गए। बताया जाता है कि अनुष्का वहां अपनी आगामी फिल्म फिल्लौरी की शूटिंग के लिए पहुंची हैं जिसकी वह प्रड्यूसर भी हैं।
    इंडियन क्रिकेट के पोस्टर बॉय विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा के ब्रेकअप और पैचअप की ख़बरें आती जाती रही हैं। कुछ महीने पहले ही ख़बर उड़ी थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है लेकिन बाद में ये निराधार साबित हुई। अब तो दोनों पहले की तरह कुलेआम घूमते नज़र आ रहे हैं और हाल ही में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दोनों देखे गए। बताया जाता है कि अनुष्का वहां अपनी आगामी फिल्म फिल्लौरी की शूटिंग के लिए पहुंची हैं जिसकी वह प्रड्यूसर भी हैं।
  • ये तस्वीर वायरल हो गई है और इसे देखकर लगता है कि दोनों के बीच सब ठीकठाक हो गया है। पिछले दिनों अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त रहीं। इसी सिलसिले में 3 जून को वह बुडापेस्ट गईं थी और एयरपोर्ट पर उन्हें विदा करने विराट कोहली पहुंचे हुए थे। इन दोनों को ही कार में बातचीत करते हुए देखा गया। ख़बर तो ये भी थी कि अनुष्का बुडापेस्ट से लौटकर कोहली के घर गईं थी और उनकी मां के साथ काफी समय बिताया।
    ये तस्वीर वायरल हो गई है और इसे देखकर लगता है कि दोनों के बीच सब ठीकठाक हो गया है। पिछले दिनों अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त रहीं। इसी सिलसिले में 3 जून को वह बुडापेस्ट गईं थी और एयरपोर्ट पर उन्हें विदा करने विराट कोहली पहुंचे हुए थे। इन दोनों को ही कार में बातचीत करते हुए देखा गया। ख़बर तो ये भी थी कि अनुष्का बुडापेस्ट से लौटकर कोहली के घर गईं थी और उनकी मां के साथ काफी समय बिताया।
  • सोशल मीडिया ने ही विराट कोहली और उनकी 'खास फ्रेंड' बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के ब्रेकअप के खबरों को हवा दी थी। इन चर्चाओं का उस समय बल मिला था जब टीम इंडिया के नंबर वन प्लेयर विराट ने अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड अनुष्का को इंस्‍टाग्राम और ट्वटिर पर अनफॉलो करना शुरू कर दिया था। मीडिया में इन चर्चाओं को तब बल मिला कि इन दोनों के रिश्तों के बीच 'दरार' आ गई है।
    सोशल मीडिया ने ही विराट कोहली और उनकी 'खास फ्रेंड' बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के ब्रेकअप के खबरों को हवा दी थी। इन चर्चाओं का उस समय बल मिला था जब टीम इंडिया के नंबर वन प्लेयर विराट ने अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड अनुष्का को इंस्‍टाग्राम और ट्वटिर पर अनफॉलो करना शुरू कर दिया था। मीडिया में इन चर्चाओं को तब बल मिला कि इन दोनों के रिश्तों के बीच 'दरार' आ गई है।
  • बाद में विराट ने अनुष्का को फिर फॉलो करना शुरू कर दिया और दिन चुना 1 मई जो अनुष्का का बर्थडे है।
    बाद में विराट ने अनुष्का को फिर फॉलो करना शुरू कर दिया और दिन चुना 1 मई जो अनुष्का का बर्थडे है।