Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. विराट के भाई विकास कोहली के बारें में कितना जानते हैं आप, फिटनेस के दीवानें हैं दोनों

विराट के भाई विकास कोहली के बारें में कितना जानते हैं आप, फिटनेस के दीवानें हैं दोनों

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 24, 2020 23:17 IST
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम खेल की दुनिया में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम विकास कोहली है। विकास टीम इंडिया के कप्तान विराट के बड़े भाई हैं। विराट की तरह विकास भी फिटनेस के दीवाने हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। यही वजह है कि विकास के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 48 हजार फॉलोअर्स हैं।
    Image Source : Instagram/Vikas Kohli

    भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम खेल की दुनिया में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके एक भाई भी हैं जिनका नाम विकास कोहली है। विकास टीम इंडिया के कप्तान विराट के बड़े भाई हैं। विराट की तरह विकास भी फिटनेस के दीवाने हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। यही वजह है कि विकास के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 48 हजार फॉलोअर्स हैं।

  • भारतीय कप्तान के बड़े भाई विकास स्पोर्ट्स कार के भी काफी शौकीन हैं। हाल ही में विकास ने पोर्शे की एक शानदार गाड़ी खरीदी है। कोरोना संकट के बीच देश में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद 22 मई को शानदार स्पोर्ट्स कार पोर्शे पेनामेरा टर्बो (Porsche Panamera Turbo) की डिलीवरी विकास कोहली मिली है। इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। 
    Image Source : Insta/Vikas Kohli

    भारतीय कप्तान के बड़े भाई विकास स्पोर्ट्स कार के भी काफी शौकीन हैं। हाल ही में विकास ने पोर्शे की एक शानदार गाड़ी खरीदी है। कोरोना संकट के बीच देश में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद 22 मई को शानदार स्पोर्ट्स कार पोर्शे पेनामेरा टर्बो (Porsche Panamera Turbo) की डिलीवरी विकास कोहली मिली है। इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। 

  • विकास कोहली को छोटे भाई की तरह जिम में एक्सरसाइज करना काफी पसंद है और अक्सर वो वर्कआउट के फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट विकास के फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फिटनेस को लेकर कितना दिवाने हैं। 
 
    Image Source : Insta/Vikas Kohli

    विकास कोहली को छोटे भाई की तरह जिम में एक्सरसाइज करना काफी पसंद है और अक्सर वो वर्कआउट के फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट विकास के फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फिटनेस को लेकर कितना दिवाने हैं। 

     

  • विराट की तरह विकास को भी बचपन से क्रिकेट खेलने का काफी शौक था लेकिन वो इस खेल में अपना करियर नहीं बना सके। विकास कोहली शादीशुदा है और उनकी वाइफ का नाम चेतना है। दोनों का एक प्यारा सा बेटा आर्यन कोहली भी है जो चाचा विराट का काफी लाडला है। 
    Image Source : Insta/Vikas Kohli

    विराट की तरह विकास को भी बचपन से क्रिकेट खेलने का काफी शौक था लेकिन वो इस खेल में अपना करियर नहीं बना सके। विकास कोहली शादीशुदा है और उनकी वाइफ का नाम चेतना है। दोनों का एक प्यारा सा बेटा आर्यन कोहली भी है जो चाचा विराट का काफी लाडला है। 

  • विकास कोहली के प्रोफेशन की बात की जाए तो वो कप्तान विराट कोहली के बिजनेस को देखते हैं। इसमें विराट का साउथ दिल्ली में स्थित रेस्टोरेंट 'नुएवा' भी शामिल हैं। 
    Image Source : Insta/Vikas Kohli

    विकास कोहली के प्रोफेशन की बात की जाए तो वो कप्तान विराट कोहली के बिजनेस को देखते हैं। इसमें विराट का साउथ दिल्ली में स्थित रेस्टोरेंट 'नुएवा' भी शामिल हैं।