Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. जानें कौन हैं लॉर्ड्स के बादशाह यासिर शाह

जानें कौन हैं लॉर्ड्स के बादशाह यासिर शाह

India TV Sports Desk
Published : July 18, 2016 12:33 IST
  • रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ और सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रन से हरा दिया हालंकि दौरे की शुरुआत में पाकिस्तान को कमज़ोर माना जा रहा था। पाकिस्तान को 20 साल बाद क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर जीत नसीब हुई है।
    रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ और सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रन से हरा दिया हालंकि दौरे की शुरुआत में पाकिस्तान को कमज़ोर माना जा रहा था। पाकिस्तान को 20 साल बाद क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स पर जीत नसीब हुई है।
  • लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान को 20 साल बाद मिली जीत के हीरो रहे यासिर शाह, जिनकी फिरकी गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। यासिर ने मैच में कुल 10 विकेट लिए। सबसे बड़ी बात ये है कि क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार किसी पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने लॉर्ड्स पर 10 विकेट लिए हैं।
    लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान को 20 साल बाद मिली जीत के हीरो रहे यासिर शाह, जिनकी फिरकी गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। यासिर ने मैच में कुल 10 विकेट लिए। सबसे बड़ी बात ये है कि क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार किसी पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने लॉर्ड्स पर 10 विकेट लिए हैं।
  • यासिर शाह का टीम में चुने जाना इत्तफ़ाक है। 2014 में पाकिस्तान के मैच जिताऊ स्पिनर सईद अजमल पर ग़लत बॉलिंग एक्शन की वजह से प्रतिबंध लग गया था और पाकिस्तान टेस्ट टीम में एक स्पिन गेंदबाज़ की ज़रूरत थी। 22 अक्टूबर, 2014 को यासिर शाह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खिलाया गया और उस मैच में शाह ने सात विकेट ले लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भी उन्हें पांच विकेट मिले, और फिर शुरु हो गया यासिर शाह की शानदार गेंदबाज़ी का सिलसिला।
    यासिर शाह का टीम में चुने जाना इत्तफ़ाक है। 2014 में पाकिस्तान के मैच जिताऊ स्पिनर सईद अजमल पर ग़लत बॉलिंग एक्शन की वजह से प्रतिबंध लग गया था और पाकिस्तान टेस्ट टीम में एक स्पिन गेंदबाज़ की ज़रूरत थी। 22 अक्टूबर, 2014 को यासिर शाह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खिलाया गया और उस मैच में शाह ने सात विकेट ले लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भी उन्हें पांच विकेट मिले, और फिर शुरु हो गया यासिर शाह की शानदार गेंदबाज़ी का सिलसिला।
  • अपने करियर के चौथे टेस्ट मैच में यासिर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक पारी में पांच विकेट चटकाने का गौरव हासिल किया। अभी तक यासिर शाह पाकिस्तान के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेले हैं और उनकी 25 पारियों में वह 86 विकेट ले चुके हैं।
    अपने करियर के चौथे टेस्ट मैच में यासिर ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक पारी में पांच विकेट चटकाने का गौरव हासिल किया। अभी तक यासिर शाह पाकिस्तान के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेले हैं और उनकी 25 पारियों में वह 86 विकेट ले चुके हैं।
  • इंग्लैंड के खिलाफ यासिर शाह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ शाह ने सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और 25 विकेट हासिल कर चुके हैं। 22 अक्टूबर, 2015 को यासिर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था, और इस मैच में उन्हें आठ विकेट मिले थे।
    इंग्लैंड के खिलाफ यासिर शाह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ शाह ने सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और 25 विकेट हासिल कर चुके हैं। 22 अक्टूबर, 2015 को यासिर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था, और इस मैच में उन्हें आठ विकेट मिले थे।
  • 1 नवंबर, 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने सात विकेट हासिल किए थे और पाकिस्तान इस मैच को 127 रन से जीता था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए यासिर को 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया था। और अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी बार टेस्ट मैच खेलते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने 10 विकेट हासिल किए और एक बार फिर 'मैन ऑफ द मैच' का ख़िताब भी।
    1 नवंबर, 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने सात विकेट हासिल किए थे और पाकिस्तान इस मैच को 127 रन से जीता था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए यासिर को 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया था। और अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी बार टेस्ट मैच खेलते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने 10 विकेट हासिल किए और एक बार फिर 'मैन ऑफ द मैच' का ख़िताब भी।