Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. KKR vs CSK, IPL 2021 : सीएसके ने केकेआर पर दर्ज की 2 विकेट से रोमांचक जीत

KKR vs CSK, IPL 2021 : सीएसके ने केकेआर पर दर्ज की 2 विकेट से रोमांचक जीत

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 26, 2021 20:36 IST
  • रविंद्र जडेजा ने अपने आक्रामक तेवरों का दिलचस्प नजारा पेश करते हुए आठ गेंदों पर 22 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर के खिलाफ 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके ने अपना विजय अभियान जारी रखा।
    Image Source : iplt20.com

    रविंद्र जडेजा ने अपने आक्रामक तेवरों का दिलचस्प नजारा पेश करते हुए आठ गेंदों पर 22 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर के खिलाफ 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके ने अपना विजय अभियान जारी रखा।

  • इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।
    Image Source : iplt20.com

    इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।

  •  
केकेआर के द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम ने पारी के अंतिम गेंद पर दो विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। सीएसके के लिए आखिर में रवींद्र जडेजा ने 8 गेंद में 22 रनों की तूफानी खेली। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी और मोइन अली ने भी दमदार पारी खेली।
    Image Source : iplt20.com

     

    केकेआर के द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम ने पारी के अंतिम गेंद पर दो विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। सीएसके के लिए आखिर में रवींद्र जडेजा ने 8 गेंद में 22 रनों की तूफानी खेली। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी और मोइन अली ने भी दमदार पारी खेली।

  • वहीं केकेआर के लिए राहुल त्रिपाठी ने 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि नीतिश राणा 37 रनों का योगदान दिया।
    Image Source : iplt20.com

    वहीं केकेआर के लिए राहुल त्रिपाठी ने 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि नीतिश राणा 37 रनों का योगदान दिया।

  • इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम 10 मैचों में से 8 में जीत दर्जकर एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया।
    Image Source : iplt20.com

    इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम 10 मैचों में से 8 में जीत दर्जकर एक बार फिर से पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया।