भारत के इन तीन दिग्गज क्रिकेटर ने आज के दिन लिया था जन्म, दो ने हाल ही में जीत वर्ल्ड कप
भारत के इन तीन दिग्गज क्रिकेटर ने आज के दिन लिया था जन्म, दो ने हाल ही में जीत वर्ल्ड कप
Written By: Rishikesh Singh Published on: December 06, 2024 6:30 IST
Image Source : Getty
भारत के तीन बड़े क्रिकेटर्स का जन्म आज के दिन यानी कि 06 दिसंबर को हुआ था। यह तीन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर हैं। इन तीनों खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में कई बड़े कारनामे किए हैं। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर का घरेलू क्रिकेट में घूम मचा रहे हैं।
Image Source : Getty
इन तीनों स्टार क्रिकेटर्स के जन्मदिन पर आइए इनके स्टेट्स और इनके क्रिकेट से जुड़े कुछ यादगार पलों पर एक नजर डालते हैं। जिन्हें फैंस कभी भी नहीं भूला सकेंगे।
Image Source : Getty
जसप्रीत बुमराह से इसकी शुरुआत करते हैं। भारतीय गेंदबाजी की जान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के फैंस को कई यादगार पल दिए हैं। जिसमें टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक लो स्कोरिंग मैच में उनका कमाल की गेंदबाजी या फिर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में कमाल करते हुए भारतीय टीम को कमबैक करवाना। बुमराह ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल की गेंदबाजी की है। बुमराह ने टीम इंडिया के लिए 41 टेस्ट मैचों में 181 विकेट झटके हैं। उन्होंने 89 वनडे मैचों में 149 विकेट और 70 टी20 मैचों 89 विकेट भारत के लिए झटके हैं। वह इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं।
Image Source : Getty
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। उन्होंने भारत को कई टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है। इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ जडेजा ने आईपीएल में भी अपना कमाल दिखाया है। उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में एक अहम रोल निभाया था। सीएसके का हर एक फैन उनकी इस पारी को भूल नहीं सका है। आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी और जडेजा ने उस मैच में कमाल दिखाया और एक छक्का और एक चौका जड़ अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।
Image Source : Getty
बात करें भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बारे में तो वह इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना कमाल जारी रखा है और लगातार रन बना रहे हैं। अय्यर अब 29 साल के हो गए हैं। उनके यादगार पल के बारे में बात करें तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 70 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस दमदार पारी के कारण भारतीय टीम ने कीवी टीम के लिए खिलाफ विशाल लक्ष्य रखा था।