ओलंपिक में व्यक्तिगत महिला-स्पर्धा में भारत ने अब तक सिर्फ तीन मैडल जीते हैं लेकिन शूटिंग में कभी तक कोई महिला मैडल नहीं जीती है। लेकिन इस बार रियो ओलंपिक में हिना सिद्धू से मैडल की उम्मीद की जा रही है जो अगस्त में होने वाले ओलंपिक में 10 और 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भाग लेंगी।
सिद्धू इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट फ़ेडरेशन विश्व कप ख़िताब और कॉमनवेल्थ गैम्स में सिल्वर मैडल जीत चुकी हैं। ओलंपिक में उनसे गोल्ड जीतने की उम्मीद लगाई जा रही हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में भी भाग लिया था।
लंदन ओलंपिक में भले ही सिद्धू को सफलता न मिल पाई हो लेकिन उसके बाद उन्होंने 2013 में जर्मनी में हुए ISSF World Cup में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल जीता था। इसके बाद जनवरी में एशिया ओलंपिक क्वालिफ़ाइंग प्रतियोगिता में दस मीटर में गोल्ड जीता था।
सिद्धू के पति और कोच रोनक पंडित को पूरा भरोसा है कि हिना न सिर्फ इस बार गोल्ड जीतेंगी बल्कि विश्व रिकार्ड भी तोड़ सकती हैं।
हिना पंजाब की रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र से ही शूटिंग करनी शुरु कर दी थी। उनके पिता नैशनल शूटर थे और चाचा बंदूक बनाने का काम करते थे।