Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. IPL: करोड़ों में बिके हैं लेकिन साबित हो रहे हैं फिसड्डी

IPL: करोड़ों में बिके हैं लेकिन साबित हो रहे हैं फिसड्डी

India TV Sports Desk
Published : May 07, 2016 10:48 IST
  • इंडियन प्रीमियर लीग आज क्रिकेट की दुनियां की एक ऐसी प्रतियोगिता बन चुकी है जहां धनवर्षा होती है और अगर मामला नामी विदेशी खिलाड़ी का हो तो टीम के मालिक की दरियादिली की कोई सीमा नहीं होती।

इस फ़रागदिली के पीछे बहुत सी अपेक्षाएं भी रहती हैं क्योंकि जितना मंहगा खिलाड़ी चमकेगा, टीम के मालिक का मुनाफ़ा उतना ही दमकेगा

IPL-9 में भी कई विदेशी नामीगिरामी खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्हें करोड़ों रुपए ख़र्च कर ख़रीदा गया है। केविन पीटरसन, फ़ाफ डूप्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशल मार्श और शॉन मार्श जैसे मंहगे खिलाड़ी चोट की वजह से बीच प्रतियोगिता के बाहर हो गए। लेकिन जो बचे हैं उनमें से कुछ को छोड़कर बाक़ी अपनी क़ीमत और प्रतिष्ठा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

हम यहां 10 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अब तक अपनी टीम और दर्शकों को निराश किया है।
    इंडियन प्रीमियर लीग आज क्रिकेट की दुनियां की एक ऐसी प्रतियोगिता बन चुकी है जहां धनवर्षा होती है और अगर मामला नामी विदेशी खिलाड़ी का हो तो टीम के मालिक की दरियादिली की कोई सीमा नहीं होती। इस फ़रागदिली के पीछे बहुत सी अपेक्षाएं भी रहती हैं क्योंकि जितना मंहगा खिलाड़ी चमकेगा, टीम के मालिक का मुनाफ़ा उतना ही दमकेगा IPL-9 में भी कई विदेशी नामीगिरामी खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्हें करोड़ों रुपए ख़र्च कर ख़रीदा गया है। केविन पीटरसन, फ़ाफ डूप्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशल मार्श और शॉन मार्श जैसे मंहगे खिलाड़ी चोट की वजह से बीच प्रतियोगिता के बाहर हो गए। लेकिन जो बचे हैं उनमें से कुछ को छोड़कर बाक़ी अपनी क़ीमत और प्रतिष्ठा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हम यहां 10 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अब तक अपनी टीम और दर्शकों को निराश किया है।
  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए न्यूज़ीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम के बल्ले से रन निकलते नहीं बहते हैं। जब वह रिटायर भी हुए थे तो अपने फ़ार्म के उरोज पर थे लेकिन अफ़सोस कि दस मैच की दस पारियों में गुजरात लॉयंस के मैक्कलम 22.70 की औसत से सिर्फ 227 रन ही जोड़ पाए। 60 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।
    हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुए न्यूज़ीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम के बल्ले से रन निकलते नहीं बहते हैं। जब वह रिटायर भी हुए थे तो अपने फ़ार्म के उरोज पर थे लेकिन अफ़सोस कि दस मैच की दस पारियों में गुजरात लॉयंस के मैक्कलम 22.70 की औसत से सिर्फ 227 रन ही जोड़ पाए। 60 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।
  • वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल का नाम आते ही चौक्कों-छक्कों की बौछार नज़र आने लगती है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस बल्लेबाज़ के बल्ले से तीन मैचों में महज़ 8 रन ही निकले हैं। अब तो उनकी एक महिला फ़ैन ने ये तक ऑफ़र दे डाला कि अगर वह पुणे के ख़िलाफ़ सेंचुरी लगा देते हैं तो वह उनके साथ न सिर्फ़ डेट पर जाएंगी बल्कि खाने-पीने का ख़र्चा भी उठाएंगी।
    वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल का नाम आते ही चौक्कों-छक्कों की बौछार नज़र आने लगती है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के इस बल्लेबाज़ के बल्ले से तीन मैचों में महज़ 8 रन ही निकले हैं। अब तो उनकी एक महिला फ़ैन ने ये तक ऑफ़र दे डाला कि अगर वह पुणे के ख़िलाफ़ सेंचुरी लगा देते हैं तो वह उनके साथ न सिर्फ़ डेट पर जाएंगी बल्कि खाने-पीने का ख़र्चा भी उठाएंगी।
  • साढ़े नौ करोड़ में बिके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के शैन वॉटसन भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। सात मैचों में उनके बल्ले से 16.66 की औसत से महज़ 100 रन निकले हैं और उन्होंने 9 विकेट लिए हैं।
    साढ़े नौ करोड़ में बिके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के शैन वॉटसन भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। सात मैचों में उनके बल्ले से 16.66 की औसत से महज़ 100 रन निकले हैं और उन्होंने 9 विकेट लिए हैं।
  • गुजरात लॉयंस के ऑलराउंडर ड्वान ब्रावो से उम्मीद की जाती है कि वह बैट और बॉल दोनों से योगदान करें लेकिन उनके बल्ले से 14.00 की औसत नौ मैचों में सिर्फ 70 रन ही निकल पाए हैं हालंकि उन्होंने 12 विकेट ज़रुर लिए हैं।
    गुजरात लॉयंस के ऑलराउंडर ड्वान ब्रावो से उम्मीद की जाती है कि वह बैट और बॉल दोनों से योगदान करें लेकिन उनके बल्ले से 14.00 की औसत नौ मैचों में सिर्फ 70 रन ही निकल पाए हैं हालंकि उन्होंने 12 विकेट ज़रुर लिए हैं।
  • गुजरात लॉयंस के ही ड्वान स्मिथ भी अभी तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 29.83 की औसत से 179 रन बनाए हैं और 63 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
    गुजरात लॉयंस के ही ड्वान स्मिथ भी अभी तक कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 29.83 की औसत से 179 रन बनाए हैं और 63 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
  • इंग्लैंड के विकेटकीपर और मुंबई इंडियंस के जोस बटलर यूं तो आक्रामक बल्लेबाज़ माने जाते हैं लेकिन IPL में अब तक 9 मैचों में वह 20.50 की औसत से सिर्फ 164 रन ही जुटा पाए हैं। 41 उनका बेस्ट स्कोर है।
    इंग्लैंड के विकेटकीपर और मुंबई इंडियंस के जोस बटलर यूं तो आक्रामक बल्लेबाज़ माने जाते हैं लेकिन IPL में अब तक 9 मैचों में वह 20.50 की औसत से सिर्फ 164 रन ही जुटा पाए हैं। 41 उनका बेस्ट स्कोर है।
  • ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल भी अपनी इमेज पर अभ तक खरे नहीं उतरे हैं। पंजाब से खेलने वाले मैक्सवेल ने 8 मैचों में 23.28 की औसत से 163 रन बनाए हैं और 68 उनका बेस्ट स्कोर है। बॉलिंग का तो ज़िक्र करना ही फ़िज़ूल है।
    ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल भी अपनी इमेज पर अभ तक खरे नहीं उतरे हैं। पंजाब से खेलने वाले मैक्सवेल ने 8 मैचों में 23.28 की औसत से 163 रन बनाए हैं और 68 उनका बेस्ट स्कोर है। बॉलिंग का तो ज़िक्र करना ही फ़िज़ूल है।
  • साउथ अफ़्रीका के डेविड मिलर के प्रदर्शन का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें कप्तानी से बीच प्रतियोगिता हटा दिया गया। उन्होंने 8 मैचों में 17.14 की औसत से 120 रन बनाए हैं और 31 उनका सबसे अच्छा स्कोर है।
    साउथ अफ़्रीका के डेविड मिलर के प्रदर्शन का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें कप्तानी से बीच प्रतियोगिता हटा दिया गया। उन्होंने 8 मैचों में 17.14 की औसत से 120 रन बनाए हैं और 31 उनका सबसे अच्छा स्कोर है।
  • ऑस्ट्रेलिया के मोइसेस हेनरिख ने हैदराबाद के लिए 8 मैचों की सात पारियों में 19.20 की औसत से 96 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं।
    ऑस्ट्रेलिया के मोइसेस हेनरिख ने हैदराबाद के लिए 8 मैचों की सात पारियों में 19.20 की औसत से 96 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं।
  • गुजरात लॉयंस के जैम्स फ़ॉकनर ने भी अपनी छवि के साथ अब तक इंसाफ नहीं किया है। उन्होंने पांच पारियों में 25.66 की औसत से 77 रन बनाए हैं।
    गुजरात लॉयंस के जैम्स फ़ॉकनर ने भी अपनी छवि के साथ अब तक इंसाफ नहीं किया है। उन्होंने पांच पारियों में 25.66 की औसत से 77 रन बनाए हैं।