हाल ही में स्थगित हुए टी20 वर्ल्ड कप से आईपीएल 2020 का रास्ता साफ हो गया है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया था, लेकिन अब इसका आयोजन कुछ ही महीनों में यूएई में होगा। यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल का आयोजन इस देश में हो रहा है। इससे पहले 2014 में आईपीएल का एक लेग यूएई में खेला गया था। इस दौरान वहां 60 में से 20 मैच खेले गए थे। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो यूएई लेग में फ्लॉप साबित हुए थे-
Image Source : BCCI
गौतम गंभीर
केकेआर की कप्तानी करते हुए दो खिताब जीतने वाले गौतम गंभीर का यूएई में आईपीएल बेहद निराशाजनक रहा था। वहीं खेले 5 मैचों में उन्होंने 46 रन बनाए थे। इनमें से 45 रन की पारी उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेली थी। इन 5 मैच में गभीर तीन बार शून्य तो एक बार 1 रन पर आउट हुए थे।
Image Source : Twitter
अमित मिश्रा
आईपीएल में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अमित मिश्रा (157 विकेट) भी यूएई में फेल हुए थे। 2014 में मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। यूएई में खेले 5 मैचों में उन्होंने 201 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। आखिरी के तीन मैच में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे।
Image Source : PTI
शिखर धवन
2014 आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की कप्तानी कर रहे धवन भी बुरी फॉर्म से जूझ रहे थे। यूएई में खेले 5 मैचों में वह 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे। धवन ने यूएई लेग में खेली 5 पारियों में मात्र 85 रन बनाए थे जिसमें दो बार वह 30 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे।